चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Realme ने महीने की शुरुआत में Realme 6i स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। आज इस स्मार्टफोन की पहली सेल है। यह सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart और Realme ऑफिशियल पर 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे सेल पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यहां हम आपको Realme 6i स्मार्टफोन के पहली सेल ऑफर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Realme GT 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगी 65W फास्ट चार्जिंग
Realme 6i : Price and Sale Offers
Realme 6i स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। इस स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 6GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज मॉडल को 14,999 रुपये में पेश किया गया है। सेल ऑफर्स की बात करें तो Flipkart पर SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही Flipkart Axis और Axis Bank Buzz बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 5% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही RuPay डेबिट कार्ड से 7500 रुपये से ज्यादा का पेमेंट करने पर 75 रुपये और UPI से 10,000 रुपये तक की पेमेंट पर 75 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही Realme.com पर MobiKwik से पेमेंट कर ने पर 500 रुपये कीमत का सुपर कैश ऑफर किया जा रहा है। Also Read - Realme Narzo 30 Pro की पहली सेल आज, सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा Discount
Realme 6i के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन की स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है और इसमें ऑटो स्विच फंक्शन का विकल्प भी मिलता है। जिससे स्मार्टफोन ऑटोमेटिक 60Hz और 90Hz के बीच आवश्यक्ता के मुताबिक टॉगल कर सकता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। Also Read - Realme जल्द लॉन्च करेगा Android 11 और 5000mAh बैटरी के साथ 3 स्मार्टफोन
इसका डिजाइन बहुत हद तक रियमली 6 जैसा ही है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन MediaTek Helio G90T चिपसेट पर काम करता है। यह एक गेमिंग ओरियंटेड प्रोसेसर है, जो पहले रियलमी 6 और रेडमी नोट 8 प्रो में देखा जा चुका है। यह फोन दो रैम वेरिएंट – 4जीबी और 6जीबी में लॉन्च हुआ है।
हालांकि दोनों ही वेरिएंट में 64 जीबी का स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट की चार्जिंग के साथ आती है। हालांकि फोन की कीमत कम रखने के लिए कंपनी ने इसमें 20 वॉट का चार्जर दिया है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियमली यूआई पर काम करता है।