Realme 9i आज, 22 जनवरी 2022 को पहली बार सेल पर जा रहा है। इस फोन की पहली सेल को कंपनी ने Early Sale का नाम दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने Realme 9i की दूसरी सेल की डेट भी अनाउंस कर दी है। यह 25 जनवरी 2022 को होगी, मगर कंपनी इसे पहली सेल बुला रही है। Also Read - 5000mAh बैटरी, 6GB RAM और 50MP कैमरा वाले Realme 9i पर मिल रहे भरपूर ऑफर्स, Flipkart Sale से सिर्फ ₹451 प्रति महीने में खरीदें फोन
Early और पहली सेल के चक्कर को अगर छोड़ दें तो सीधी बात यह है कि Realme 9i को आज, 22 जनवरी को आप दोपहर 12 खरीद सकते हैं। इसके बाद इस फोन को खरीदने का दूसरा मौका 25 जनवरी दोपहर 12 बजे मिलेगा। Realme 9i की बिक्री Flipkart और Realme.com वेबसाइट के जरिए होगी। Also Read - Best Camera Phones under 15000: 5000mAh बैटरी और 50MP मेन कैमरा से लैस टॉप 5 कैमरा स्मार्टफोन: कीमत 15 हजार रुपये से कम
Realme 9i Price
Realme 9i दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। डिवाइस का बेस मॉडल 4GB RAM और 64GB स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 13,999 रुपये है। फोन का टॉप-एंड मॉडल 6GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। यह Prism Black और Prism Blue कलर मॉडल में मिलेगा। Also Read - 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 6GB तक RAM वाले Realme 9i को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart पर मिल रहा Discount
Flipkart और Realme.com दोनों जगह पर आप इस फोन की खरीद पर बैंक ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं। ICICI Bank Credit Card के इस्तेमाल पर इस डिवाइस पर आप 750 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा रियलमी की वेबसाइट पर Mobikwik और Paytm वॉलेट ऑफर भी मौजूद हैं।
स्पेसिफिकेशन और फीचर
Realme 9i डब्बे से निकलते ही एंड्राइड 11 पर बने हुए Realme UI 2.0 स्किन पर चलता है। यह डिवाइस एक 6.6-इंच की Full-HD+ स्क्रीन के साथ आता है, जो 2412 x 1080 पिक्सल रेजलूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। इस फोन में एक octa-core Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर लगा हुआ है, जिसे 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन में 5GB Dynamic RAM Expansion का भी ऑप्शन है।
Realme 9i की बैक पर तीन कैमरे हैं, जिनमें से एक 50MP का प्राइमरी कैमरा है, एक 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा है और एक 2MP का मैक्रो लेंस है। यह डिवाइस एक 16MP के IMX471 सेल्फी कैमरा से लैस है। रियलमी का यह फोन 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C कनेक्टर के साथ आता है। फोन में 5,000mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।