Realme C35 बजट स्मार्टफोन पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। रियलमी का यह सस्ता फोन 50MP कैमरे और शानदार फीचर्स के साथ आता है। साथ ही, इसका डिजाइन iPhone से इंस्पायर्ड है। रियलमी सी सीरीज के इस लेटेस्ट फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन 4GB RAM और 128GB तक स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। Also Read - 7 Phones Launched in this week: 7,000mAh बैटरी, 150W फास्ट चार्जिंग, 12GB RAM, 256GB स्टोरेज और FHD+ AMOLED डिस्प्ले समेत कई खास फीचर्स से लैस
पहली सेल में ऑफर्स की भरमार (Realme C35 First Sale offers)
Realme C35 के बेस 4GB RAM + 64GB की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं फोन के टॉप एंड वेरिएंट (4GB RAM + 128GB) की कीमत 12,999 रुपये है। इस बजट फोन की पहली सेल आज (12 मार्च) को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। इसे दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन में खरीद सकते हैं। फोन की सेल Realme.com और Flpkart पर आयोजित की जाएगी। Also Read - 50MP कैमरा, 12GB तक RAM और 4500mAh बैटरी वाले OnePlus Nord 2 5G पर मिल रहा तगड़ा Discount, सस्ते में खरीदने का शानदार मौका
Also Read - 64MP कैमरा, 8GB तक RAM और 5000mAh बैटरी वाले Redmi Note 10S को Flipkart से सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा तगड़ा Discount
पहली सेल में फोन को Paytm से खरीदने पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। साथ ही, SBI कार्ड से इसे खरीदने पर 10 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। यही नहीं, इस फोन को 416 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं।
फीचर्स (Realme C35 Features)
Realme के इस बजट फोन में 6.6 इंच का FHD (फुल एचडी) डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिजाइन Realme 9 सीरीज की तरह ही है। यह फोन Unisoc T616 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में 4GB तक का RAM और 128GB तक का स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सटेंड कर सकेंगे।
Realme C35 के बैक में तीन कैमरे मिलते हैं। फोन में 50MP का प्राइमरी यानी मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन के बैक में एक B&W और एक 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही, यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।