Realme Days Sale की शुरुआत कल यानी 15 फरवरी से हो रही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Realme के आधिकारिक स्टोर पर यह सेल आयोजित की जा रही है। इस सेल में स्मार्टफोन की खरीद पर 7,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी। यह सेल कल यानी 15 फरवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक चलेगी। पांच दिनों तक चलने वाले इस सेल में कंपनी के कई मिड और फ्लैगशिप स्मार्टफोन की खरीद पर डिस्काउंट का लाभ लिया जा सकता है। आइए, जानते हैं इस सेल में मिलने वाले मुख्य ऑफर के बारे में। Also Read - Lenovo Yoga 6 2-in-1 लैपटॉप भारत में लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 18 घंटे
Realme 6
पिछले साल की शुरुआत में लॉन्च हुए मिड रेंज के स्मार्टफोन Realme 6 की खरीद पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इसे 14,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो यह 6.5 इंच के 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 64MP का है। साथ ही, इसमें 8MP + 2MP + 2MP के तीन अन्य कैमरे मिलते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और 65W सुपर डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Also Read - Realme GT 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगी 65W फास्ट चार्जिंग
Realme Narzo 20 Pro
इस मिड रेंज स्मार्टफोन को भी 2,000 रुपये के डिस्काउंट में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाला यह स्मार्टफोन Realme Days Sale में 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। वहीं, Narzo 20 Pro का टॉप वेरिएंट 16,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में मिलेगा। फोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके बैक में 48MP + 8MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें भी 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 4,500mAh की बैटरी और 65W सुपर डार्ट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। Also Read - Realme Narzo 30 Pro की पहली सेल आज, सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा Discount
Realme 7i
यह स्मार्टफोन 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। Realme 7i को सेल में 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकेंगे। इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है साथ ही यह 64MP + 8MP + 2MP + 2MP के रियर कैमरा सेटअप में आता है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है।
Realme C11
पिछले साल लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन Realme C11 की खरीद पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसे 7,499 की जगह 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकेंगे। यह फोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 13MP का दिया गया है। साथ ही, इसमें एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Realme X50 Pro5G
कंपनी के पहले 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro की खरीद पर सबसे ज्यादा 7,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 41,999 रुपये की कीमत में मिल रहे इस स्मार्टफोन को 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में 6.44 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके बैक में 64MP + 12MP + 8MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेल्फी कैमरा 32MP का दिया गया है जबकि इसमें 8MP का सेकेंडरी फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 4200mAh की बैटरी और 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है।
You Might be Interested
47999
14999