चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी को भारतीय बाजार में एंट्री के बाद से ही लगातार कामयाबी मिल रही है। अब कंपनी की लेटेस्ट ऑफरिंग Realme Narzo 20 को सफलता मिलती दिख रही है। कंपनी ने अपनी पहली सेल में स्मार्टफोन की 130,000 यूनिट्स को बेचा है। कंपनी के वॉइस प्रेसिडेंट और सीईओ माधव शेठ के मुताबिक Realme Narzo 20 ने पहली सेल में अच्छी बिक्री की है और नारजो यूजर्स की संख्या 50 लाख पहुंच गई है। वहीं बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सीरीज के जरिए हम अपनी दमदार परफॉर्मेंस और ताकतवर प्रोसेसर की लेगेसी को आगे बढ़ा रहे हैं, जो हमें दूसरों से अलग करती है। Also Read - 48MP कैमरा, 6GB RAM और 65W फास्ट चार्जिंग वाला Realme Narzo 20 Pro स्मार्टफोन Flipkart Sale में ₹673 EMI पर खरीदें
Realme Narzo 20 स्पेसिपिकेशन्स
रियलमी का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मुख्य लेंस 48 मेगापिक्सल का है। जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया है। Narzo 20 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। Also Read - Flipkart Sale: चार कैमरे, 5000mAh बैटरी वाले Realme Narzo 20A पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
1,30,000+ units sold in a flash! Also Read - Flipkart Sale: 6000mAh तक बैटरी और 6GB तक RAM, Rs 10000 से कम में मिल रहे ये 5 Best Smartphone
The #realmeNarzo20 definitely gives the #SurgeOfPower our Young Players need.
The response is a testimony to the fact that our product strategy of providing power-centric series for the Young Players has been well accepted. pic.twitter.com/u91xJ9FEkM
— Madhav Faster7 (@MadhavSheth1) September 28, 2020
Narzo 20 स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच की डिस्प्ले दी है, जिसका रेज्यूलेशन HD+ है, जो Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है। Narzo 20 स्मार्टफोन में कंपनी ने 6000 mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ कंपनी ने 18W का फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया है। Narzo 20 स्मार्टफोन को MediaTek Helio G85 SoC चिपसेट के साथ पेश किया गया है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है।
कीमत
Narzo 20 स्मार्टफोन को भी दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 10,499 रुपये और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। माधव शेठ ने स्मार्टफोन की दमदार सेल पर कहा कि यह साबित करता है कि हमारे प्रोडक्ट्स लोगों को पसंद आ रहे हैं। कंपनी ने इस सीरीज में दो अन्य स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इनमें एक Narzo 20 Pro है, जो Helio G95 चिपसेट, 90Hz रिफ्रेश रेट और 65W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। वहीं Narzo 20A बजट स्मार्टफोन है, जो Snapdragon 665 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है।