Realme Smart TV आज भारत में 30 जून 2020 को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह TV सेल पर दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए आएगा। ये टीवी Flipkart और Realme.com पर सेल के लिए आएगा। कंपनी ने 32इंच और 43इंच के दो स्मार्ट टीवी को भारतीय मार्केट में पेश किया है। Realme TV की भारतीय मार्केट में टक्कर शाओमी, सैमसंग, LG, TCL, Vu जैसी कई कंपनियों से होगी। हम आपको यहां Realme TV के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - रियलमी ने महंगे किए यह स्मार्टफोन, जानिए किसकी कीमत कितनी बढ़ी
Very aptly described the segment leading features of #realmeSmartTV. https://t.co/sByvnhclDF Also Read - रियलमी ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 24,999 रुपये से शुरू है कीमत
— Madhav (@MadhavSheth1) June 1, 2020
Realme TV Price India and sale offers
Realme TV को 32इंच और 43इंच में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। 32इंच टीवी की कीमत 12,999 रुपये और 43इंच टीवी की कीमत 21,999 रुपये है। TV के साथ आपको 6 महीने का यूट्यूब प्रीमियम का फ्री एक्सेस मिल रहा है। इसके साथ आपको 1+1 ईयर वारंटी मिल रही है। हालांकि सेकंड ईयर की वारंटी सिर्फ स्क्रीन के लिए है। इसके साथ ही 48 घंटो में आपको डोर स्टेप इंस्टॉलेशन सर्विस भी मिल रही है।
Realme TV Specifications
TV में आपको 24वॉट के 4 स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। इसकी मदद से घर में आपको पावरफुल और सिनेमेटिक सराउंड एक्सपीरियंस मिलेगा। यह डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट करता है। इस टीवी में आपको प्रीमियम बेजल्स लेस डिजाइन मिलेगा। कंपनी ने टीवी में 64-bit MediaTek quad core प्रोसेसर दिया हुआ है, जो ARM Cortex-A53 CPUs और Mali-470 MP3 GPU के साथ आता है। इसमें आपको 400 nits अल्ट्रा बाइट डिस्प्ले मिल रहा है।
Realme TV में 7 स्टैंडर्ड मोड्स हैं। 3 HDMI पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट टीवी में दिए गए हैं। टीवी में 1जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज है। इस स्मार्ट टीवी में आप कई ओटीटी प्लेयर्स जैसे नेटप्लिक्स, हॉट स्टार, यूट्यूब, प्राइम वीडियो एक्सेस कर सकते हैं। आप इसमें अपने मोबाइल का कंटेंट सीधे टीवी में एक्सेस कर सकते हैं। इसमें आपको कास्टिंग का फीचर मिल रहा है।