Realme X3 SupperZoom और Realme X3 स्मार्टफोन आज यानी 30 जून 2020 को भारत में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इन स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे Flipkart और Realme.com से खरीदा जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन पिछले साल के फ्लैगशिप प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस के साथ आते हैं। यह दोनों ही स्मार्टफोन मिड रेज की कीमत पर भारत में लॉन्च हुए हैं। दोनों स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस और कैमरा पर फोकस किया गया है। हम आपको यहां इन स्मार्टफोन के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और सेल ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Realme 5i और Realme 6 स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ी, जानें नए दाम और फीचर्स
You can pre-book #realmeX3 and #realmeX3SuperZoom till 11:59 PM tomorrow on @Flipkart, with a 10% Instant Discount on HDFC Bank Cards & EMI Transactions. Also Read - Realme Watch ओपन सेल पर उपलब्ध, कभी भी खरीद सकते हैं बॉयर्स
First Sale at 12 PM, 30th June on https://t.co/HrgDJTHBFX & Flipkart.https://t.co/SsjLLQQJh4 pic.twitter.com/o3VXQLvIlJ
— realme (@realmemobiles) June 26, 2020
Realme X3 SupperZoom, Realme X3 Price India
Realme X3 स्मार्टफोन भारत में 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह कीमत स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। जबकि फोन का 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 25,999 रुपये की कीमत में आता है। इसके अलावा Realme X3 SupperZoom स्मार्टफोन को 27,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।
यह कीमत फोन के 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। जबकि फोन का 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 32,990 रुपये की कीमत में आता है। Flipkart Axis Bank Credit Card और Axis Bank Buzz Credit Card से पेमेंट करने पर 5 पर्सेंड डिस्काउंट मिलेगा। Realme X3 को 2084 रुपये की नो कॉस्ट EMI में खरीदा जा सकता है। वहीं Realme X3 SupperZoom को 2,334 रुपये की नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है।
Realme X3 SupperZoom, Realme X3 Specifications, features
Realme X3 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन की स्क्रीन 60 हर्ट्ज और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज विल्प मिलता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। यह फोन दो रंग ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध है।
फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 64 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगपिक्सल का माइक्रो सेंसर दिया गया है। फोन में 4200 एमएएच की बैटरी लगी है, जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन में डिम-लाइट कंडीशन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए Nightscape 4.0 दिया है। इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने AI Super Nightscape, Tripod Mode, और Ultra Nightscape जैसे फीचर भी दिए हैं। Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन में कंपनी Full HD+ 120Hz IPS LCD डिस्प्ले पैनल दिया है। इस फोन में पिल शेप पंच होल में ड्यूल सेल्फी कैमरा (32-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल) सेटअप दिया है।
रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने क्वार्ड कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर दिया है। इसके साथ ही अन्य कैमरा सेंसर 8-मेगापिक्सल (पेरिस्कोप टेलीफोटो) + 8-मेगापिक्सल (अल्ट्रावाइड) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) कैमरा सेंसर दिए हैं। Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन में पावरफुल Snapdragon 855+ चिपसेट दिया है। यह फोन 8 GB की LPDDR4x RAM और UFS 3.0 – 256 GB स्टोरेज दी है। इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 4,200mAh की बैटरी दी है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Story Timeline
You Might be Interested
24999