सैमसंग ने नई Samsung Big TV Days sale का ऐलान कर दिया है। इस सेल में कंपनी विभिन्न टीवी पर आकर्षक ऑफर दे रही है। यह ऑफर प्रीमियम टीवी पर मिल रहा है, जो 55 इंच या इसके ऊपर के स्क्रीन साइज मॉडल्स के लिए है। यह ऑफर देश भर में प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर पर मिल रहा है। कंपनी द्वारा दिया जा रहा डिस्काउंट 31 जनवरी 2021 तक वैध होगा। सेल में सैमसंग बड़ी स्क्रीन साइज वाली टीवी पर डिस्काउंट और ऑफर प्रदान कर रही है। Also Read - Samsung Galaxy A52 5G के लॉन्च से पहले आई ये जानकारी, जानें क्या होगी खासियत
Samsung Big TV Days sale: इन पर मिल रहा ऑफर
Samsung Big TV Days sale में कंपनी के 55-inch, 65-inch, 75-inch, 82-inch और 85-inch के टीवी पर ऑफर प्रदान कर रही है। ये ऑफर कंपनी की QLED TV, Crystal 4K UHD, QLED 8K TVs पर मिल रहा है। इस सेल में कंपनी Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन प्रदान कर रही है। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale: 15 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन
इस फोन की कीमत 22,999 रुपये है, जो 65-inch के QLED TV और 75-inch के Crystal 4K UHD TV की खरीद पर मिल रहा है। वहीं 55 इंच के QLED TV और 65 इंच के Crystal 4K UHD टीवी मॉडल्स के साथ कंपनी Galaxy A31 स्मार्टफोन दे रही है, जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। वहीं 75 इंच, 82 इंच और 85 इंच के QLED TV पर कंपनी Samsung HW-Q800T या Samsung HW-Q900T साउंड बार प्रदान कर रही है, जिनकी कीमत क्रमशः 48,990 रुपये और 99,990 रुपये है। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
इसके अतिरिक्त कंज्यूमर्स को 20 फीसदी तक का कैशबैक, एक्सटेंडेड वारंटी और 1,990 रुपये की किफायती EMI का विकल्प मिल रहा है। बता दें कि Samsung QLED TV 10 साल की नो स्क्रीन बर्न इन वारंटी, एक साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी और एक साल की एडिशनल वारंटी पैनल पर मिल रही है। कंपनी का मानना है कि पिछले दिनों बड़ी स्क्रीन वाली टीवी की मांग बढ़ी है। हालांकि सैमसंग का यह ऑफर ऑनलाइन मार्केट प्लेस में नहीं उपलब्ध है। इसे किसी भी रिटेलर के पास जाकर प्राप्त किया जा सकता है।