Samsung ने शानदार फीचर्स वाले Samsung Galaxy A12 की कीमत कम कर दी है। कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में Samsung Galaxy A13 5G लॉन्च कर सकती है। खबरों की मानें तो Galaxy A13 5G और Galaxy A33 5G को फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इनकी लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने Galaxy A12 की कीमत कम कर दी है। कंपनी ने इसके दोनों वेरिएंट के दाम कम किए हैं। हैंडसेट के नए दाम और स्पेसिफिकेशन नीचे पढ़ें। Also Read - 48MP कैमरा, 6GB तक RAM और 20000 रुपये से कम वाले Samsung के धांसू स्मार्टफोन पर ऑफर्स, Amazon से Discount के साथ खरीदने का मौका
Samsung Galaxy A12 price
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy A12 के दोनों ही वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती हुई है। स्मार्टफोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट अब 12,999 रुपये में मिलेगा, जो पहले 13,999 रुपये में आता था। वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,499 रुपये में मिलेगा। दोनों ही वेरिएंट्स की कीमतों में 1000 रुपये की कटौती हुई है। Also Read - 5000mAh तक बैटरी, 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज वाले Samsung Galaxy A Series के धांसू स्मार्टफोन पर Discount, Amazon से उठाएं ऑफर का लाभ
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन में 6.5-inch का HD+ Infinity-V PLS TFT डिस्प्ले मिलता है, जो वाटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है। स्मार्टफोन ऑक्टाकोर Exynos 850 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 6GB तक RAM और 128GB तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन दो कॉन्फिगरेशन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है। Also Read - Valentine's Day पर गिफ्ट करें 5000mAh बैटरी वाले सस्ते स्मार्टफोन, Amazon और Flipkart पर मिल रहा कैशबैक और Discount
ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 48MP का है। इसके अलावा फोन में 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP के दो अन्य सेंसर दिए गए हैं। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS/A-GPS, 3.5mm ऑडियो जैक होल और USB Type-C पोर्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।