सैमसंग गैलेक्सी ए51 की कीमतों में कटौती के बाद ही कंपनी ने अब Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन की कीमतों में भी कटौती कर दी है। यानी इस हफ्ते सैमसंग ने Galaxy A सीरीज के दो स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। समसंग ने इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट की कीमतों में कटौती की है। यानी 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1000 रुपये सस्ता हुआ है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन नई कीमतों के साथ सैमसंग इंडिया की वेबसाइट, अमेजन औ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
कीमतों में कटौती की जानकारी सैमसंग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। Samsung Galaxy A21s का एक और वेरिएंट बाजार में मौजूद है। हम बात कर रहे हैं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की, जिसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह स्मार्टफोन 16,499 रुपये की कीमत में ही उपलब्ध है। जबकि फोन का टॉप वेरिएंट 17,499 रुपये की कीमत में मिल रहा है। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
Samsung Galaxy A21s के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग Galaxy A21s में 6.5-इंच की AMOLED Infinity-O डिस्प्ले दी है, जिसका रिजॉल्यूशन HD+ है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस स्मार्टफोन में octa-core Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल दिया गया है जिसमें कंपनी ने 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। फोन में दो रैम विकल्प- 4जीबी और 6 जीबी मिलता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। Also Read - Samsung Galaxy M12 जल्द होगा भारत में लॉन्च, कम दाम में मिलेगी 6000mAh की बैटरी
The best time to buy the Galaxy A21s is now! Get the 6GB+64GB variant at an awesome price of ₹17499. Buy it today: https://t.co/yF74JLqDSY #Samsung pic.twitter.com/3zVdqH0C6x
— Samsung India (@SamsungIndia) July 25, 2020
Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन के क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो और डेप्थ कैमरा सेंसर दिया है। इसके साथ ही बैक पैनल में ही कंपनी ने फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। यह फोन Android 10 बेस्ड Samsung के लेटेस्ट OneUI पर रन करता है। सैमसंग ने इस फोन को 5,000mAh बैटरी के साथ पेश किया है। यह फोन 15W वायर्ड चार्ज को सपोर्ट करता है।
You Might be Interested
15999