सैमसंग ने भारत में सितंबर 2021 में एक नया A-सीरीज स्मार्टफोन — Samsung Galaxy A52s 5G — लॉन्च किया था। इस फोन को कंपनी ने 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था मगर अब खबर आ रही है कि ऑफलाइन रिटेल मार्केट में सैमसंग ने इस डिवाइस की कीमत को 5,000 रुपये कम कर दिया है। Also Read - 8GB RAM, 128GB स्टोरेज, 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Vivo और Samsung के इन फोन्स पर धमाल ऑफर्स, Flipkart से ₹842 की शुरुआती EMI पर खरीदने का मौका
यह डिवाइस क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 120Hz AMOLED होल-पंच स्क्रीन और Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन की दूसरी हाइलाइट्स में Dolby Atmos साउंड वाले स्टीरियो स्पीकर और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500mAh बैटरी शामिल हैं। आइए इस डिवाइस के प्राइस कट पर नजर डाल लेते हैं। Also Read - Samsung Galaxy A52s vs OnePlus Nord 2: जानें इन दोनों दमदार फोन में क्या है अंतर
Samsung Galaxy A52s Price cut
91Mobiles की खबर के मुताबिक, ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में Samsung Galaxy A52s की कीमत को 5,000 रुपये कम कर दिया गया है। यह फोन 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB वेरिएंट में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 35,999 रुपये है और इसका टॉप मॉडल 37,499 रुपये का है। प्राइस कट के बाद इन वेरिएंट्स की कीमत 30,999 रुपये और 32,499 रुपये होगी। इन कीमत पर फोन को खरीदने के लिए आपको किसी भी खास कार्ड को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। Also Read - Samsung Galaxy A52s 5G की लॉन्च डेट कंफर्म, 1 सितंबर को लेगा भारत में एंट्री
मौजूदा वक्त पर सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया वेबसाइट पर यह डिवाइस ओरिजनल कीमत पर ही लिस्टेड है। उम्मीद है कि ऑफलाइन प्राइस कट का असर जल्द ही फोन की ऑनलाइन कीमत पर भी देखने को मिलेगा। आइए इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स देख लेते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Samsung Galaxy A52s में 6.5 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो सेंटर अलाइंड पंच होल, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 778G 6nm ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
डिवाइस की बैक पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, एक 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, एक 5MP का मैक्रो लेंस और एक 5MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है। यह डिवाइस Android 11 पर आधारित OneUI 3.1 पर काम करता है। फोन में 4,500mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन में IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर भी मिलता है।