सैमसंग ने अपनी A-सीरीज के दो स्मार्टफोन- Galaxy A71 और Galaxy A51 पर डिस्काउंट का ऐलान किया है। यह दोनों ही स्मार्टफोन आकर्षक कीमत पर खरीदे जा सकते हैं। ऑफर की बात करें तो Samsung Galaxy A71 स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा, जिसके बाद स्मार्टफोन को 27,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। Also Read - 6GB RAM, 128GB स्टोरेज, 12MP + 12MP + 12MP कैमरे वाले Samsung Galaxy Note 10 Lite पर 15 हजार रुपये का डिस्काउंट, Amazon पर मिल रही डील
बता दें कि Samsung Galaxy A71 स्मार्टफोन 29,499 रुपये की कीमत में आता है। Galaxy A51 पर भी सैमसंग डिस्काउंट दे रही है। स्मार्टफोन के 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 22,499 रुपये है, जबकि फोन के 6GB RAM वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। पिछले साल अक्टूबर में भी कंपनी ने Samsung Galaxy A71 पर डिस्काउंट दिया था। Also Read - Samsung Galaxy A32 5G सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, Galaxy Jump के नाम से हो सकता है लॉन्च
Samsung Galaxy A71 के स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy A71 में 6.7-inch का Full HD+ Super AMOLED Infinity O-डिस्प्ले लगा है। डिवाइस Qualcomm Snapdragon 730 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 8GB तक के RAM विकल्प में आता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य कैमरा 64-Megapixel का है। Also Read - Samsung Days Sale: सस्ते में खरीदें Galaxy A, Galaxy M और Galaxy F सीरीज के फोन, मिल रहा है जबरदस्त ऑफर
इसके अतिरिक्त 12-Megapixel का सेकेंडरी सेंसर, 5-Megapixel का डेप्थ सेंसर और 5-Megapixel का मैक्रो लेंस लगा है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में 128GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे 512GB तक माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G–VoLTE, WiFi, Bluetooth, GPS और टाइप सी-पोर्ट मिलता है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। डिवाइस 4500mAh की बैटरी पर काम करता है, जो 25W की Fast Charging सपोर्ट करती है।
Galaxy A51 के स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन AltZ Life फीचर के साथ आता है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 48 MP का Quad camera कैमरा सेटअप मिलता है। फोन Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले, Samsung Pay और Samsung Knox security मिलती है। यह एक बेहतरीन मिड रेंज बजट स्मार्टफोन है। Samsung Galaxy A51 में में Exynos 9611 प्रोसेसर मिलता है। हैंसडेट 4,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
You Might be Interested
32999