SamsungGalaxy M01, M01s Price Cut: सैमसंग के दो बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M01 और गैलेक्सी M01s सस्ते हो गए हैं। कंपनी ने इन दोनों फोन्स की कीमत घटा दी है। सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर Galaxy M01 और Galaxy M01s के नए दाम अपडेट कर दिए गए हैं। Also Read - Qualcomm की बड़ी टेंशन! MediaTek ने लॉन्च किए Dimensity 1050, Dimensity 930 और Helio G99 चिपसेट, जानें क्या है खास
Samsung Galaxy M01 और Galaxy M01s की नई कीमत
सैमसंग ने अपने इन दोनों बजट स्मार्टफोन्स के दाम में 500 रुपये की कटौती की है। कीमत घटने के बाद अब Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन 7,499 रुपये में मिल रहा है, जबकि पहले यह 7,999 रुपये में मिलता था। वहीं, अब तक 9499 रुपये में आने वाला Galaxy M01s स्मार्टफोन अब 8,999 रुपये में मिल रहा है। Also Read - How to format your phone: अपने स्मार्टफोन को बनाएं बिल्कुल नया, इस तरह चुटकियों में करें रीसेट
Galaxy M01 के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M01 में 5.71 इंच HD+ TFT इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज हैं। स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Also Read - मुश्किल में Apple और Samsung! बिना चार्जर फोन शिप करने पर लग सकता है जुर्माना
कैमरे की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन में रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी एम01 में 4000mAh की बैटरी मिलती है।
Galaxy M01s में क्या खास?
Galaxy M01s में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.2 इंच HD+ TFT इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज हैं। ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है।
सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन में भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इनमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
You Might be Interested
8999