Samsung (सैमसंग) का बजट स्मार्टफोन Galaxy M01 आज दोपहर 12 बजे Amazon India पर सेल के लिए आएंगे। सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीद का सस्ता स्मार्टफोन भारत में 2 जून को लॉन्च किया था। Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है, जिसे वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
Samsung Galaxy M01 : Price India and sale offers
Samsung Galaxy M01 को भारत में 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा जिसे आज की सेल में 8,399 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में 3 जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज मिल रही है। इस फोन को 750 रुपये की नो कॉस्ट EMI में खरीदा जा सकता है। Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पे करने पर अमेजन प्राइम यूजर को 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। Also Read - Samsung Galaxy Z Flip की तरह ही होगा Apple का फोल्डेबल iPhone : रिपोर्ट
Samsung Galaxy M01 Specifications
Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 5.71 इंच का फुल एचडी प्लस टीएफटी इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 3 जीबी रैम और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर और दूसरा कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सैमसंग के इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी मिलती है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई और डॉल्बी एटम्स सपोर्ट के साथ आता है। Also Read - 7000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M62 हुआ स्पॉट, जानें फीचर्स
Features | Samsung Galaxy M01 |
---|---|
Price | 8999 |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 439 SoC |
OS | One UI 2.0 on top of Android 10 |
Display | 5.71 inches-720×1560 pixels |
Internal Memory | 3GB RAM + 32GB |
Rear Camera | 13-megapixel primary sensor with an f/2.2 lens and a 2-megapixel secondary sensor with an f/2.4 lens |
Front Camera | 5-megapixel |
Battery | 4000mah |
You Might be Interested
8999