Samsung Galaxy M02s की सेल शुरू हो गई है। आज, यानी 19 जनवरी से इस फोन को खरीद सकते हैं। सैमसंग ने इस बजट स्मार्टफोन को 7 जनवरी को लॉन्च किया था। तब इसकी सेल डेट की घोषणा नहीं हुई थी। Samsung Galaxy M02s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और 6.5 इंच डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं। आइए आपको इसकी सेल, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डीटेल में बताते हैं। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
Samsung Galaxy M02s की कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy M02s दो वेरियंट में आता है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 8999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 9999 रुपये में पेश किया गया है। इसे Amazon, Samsung.com और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। अमेजन पर Great Republic Day Sale के दौरान SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके यह फोन खरीदेंगे, तो 10 पर्सेंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
Galaxy M02s में क्या है खास?
Samsung Galaxy M02s एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6.5-इंच HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर के साथ 3GB व 4GB रैम ऑप्शन और 32GB व 64GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। Also Read - Samsung Galaxy M12 जल्द होगा भारत में लॉन्च, कम दाम में मिलेगी 6000mAh की बैटरी
सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M02s रेड, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Galaxy M02s डुअल सिम सपोर्ट करता है।