Samsung Unpacked इवेंट 10 अगस्त को आयोजित किया जाएगा, जिसमें कंपनी अपने कई अपकमिंग डिवाइस को लॉन्च करेगी। इन डिवाइस की लिस्ट में Samsung Galaxy Watch 5 भी है। हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने अब भारत में Samsung Galaxy Watch 4 की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। Also Read - 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 6GB तक RAM वाले Samsung Galaxy M13 पर भारी छूट, Amazon Sale में मिल रहा तगड़ा Discount
Samsung Galaxy Watch 4 Price Cut In India
पिछले साल अगस्त महीने में Samsung Galaxy Watch 4 को भारत में लॉन्च किया गया था। उस वक्स वॉच की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, अब Samsung Galaxy Watch 5 वॉच के आने से पहले कंपनी ने वॉच के पिछले वर्जन की कीमत पूरे 14,059 रुपये कम कम दी है। इसका मतलब यह है कि अब आपको Samsung Galaxy Watch 4 सिर्फ 12,940 रुपये में मिलेगी। Also Read - Samsung Galaxy Z Flip 4 के लॉन्च से पहले कीमत का हुआ खुलासा! लीक हुई ये डिटेल्स
ध्यान देने वाली बात यह है कि 12,940 रुपये सैमसग गैलेक्सी वॉच 4 के 44mm Bluetooth-only वेरिएंट की कीमत है। नई कीमत Samsung India की वेबसाइट पर लाइव की जा चुकी है। बता दें, कंपनी ने वॉच को ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया था। Also Read - Samsung Galaxy Unpacked 2022 इवेंट की डेट कन्फर्म, कंपनी ने पजल के जरिए किया खुलासा
Samsung Galaxy Watch 4 specifications
खूबियों की बात करें, तो गैलेक्सी वॉच 4 में 1.4 इंच का Super AMOLED सर्कुलर डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजल्यूशन 454 x 454 पिक्सल है। डिस्पले प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass with DX+ की लेयर भी दी गई है। इसके अलावा, यह Exynos W920 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 1GB RAM और 16GB स्टोरेज मिलेगी। वॉच में ब्लूटूथ के साथ LTE वेरिएंट भी मिलता है, लेकिन प्राइस कट केवल ब्लूटूथ वेरिएंट पर हुआ है। वॉच की बैटरी 361mAh की है, जिसके साथ Qi wireless चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
हेल्थ फीचर्स की बात करें, तो इनमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सिजन सैचुरेशन (SpO2) ट्रेकिंग और स्लिप ट्रेकिंग फीचर मिलता है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है।
Samsung Galaxy Watch 5 price leak
हाल ही में Samsung Galaxy Watch 5 की कीमत ऑनलाइन लीक हुई है। लीक के मुताबिक Samsung Galaxy Watch 5 के 40mm वेरिएंट की कीमत 21,093 रुपये हो सकती है, जबकि 44mm वेरिएंट की कीमत 23,299 रुपये हो सकती है।