ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर चल रही फेस्टिवल सेल के दौरान सैमसंग स्टोरेज डिवाइसेस – एक्सटर्नल और इंटर्नल सॉलिड स्टेट डिवाइस (एसएसडी) और माइक्रो एसडी कार्ड पर एक्सक्लूसिव ऑफर्स पेश कर रहा है। ये ऑफर्स Flipkart Big Billion Days Sale 2020 और Amazon Great Indian Festival के दौरान उपलब्ध रहेंगे। Also Read - Flipkart Mobiles Bonanza Sale 7000 रुपये से कम में खरीदें ये टॉप 5 स्मार्टफोन
एक्सटर्नल SSDs
सेल दौरान, बायर्स सैमसंग के एक्सटर्नल एसएसडी – PSSD T7 टच शानदार ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। इसमें नेक्स्ट लेवल की सुरक्षा के लिए इसमें बिल्ट-इन-फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह 500GB, 1TB और 2TB स्टोरेज के लिए क्रमशः 9,999 रुपए, 14,999 रुपए और 34,999 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं PSSD T7 500GB, 1TB और 2TB को क्रमशः 6,999 रुपए, 12,999 रुपए और 28,999 रुपए में खरीद सकते हैं। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
वहीं हाईस्पीड वाला, कॉम्पैक्ट, टिकाऊ और पासवर्ड से सुरक्षित पोर्टेबल एसएसडी PSSD T5 500GB, 1TB और 2TB आकारों में क्रमशः 5,999 रुपए, 10,999 रुपए और 22,499 रुपए में खरीद सकते हैं। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
इंटर्नल SSDs
सेल के दौरान SATA बेस्ड इंटर्नल SSD 860 EVO 250GB, 500GB, 1TB और 2TB को क्रमश: 3,299 रुपए, 5,299 रुपए, 9,999 रुपए और 22,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं NVME / PCI आधारित इंटर्नल एसएसडी रेंज 970 EVO प्लस, जिसकी रीड/राइट स्पीड 3,500/3,300 एमबी/सेंकेंड तक है, वह 250GB, 500GB और 1TB को क्रमशः 4,299 रुपए, 6,799 रुपए और 11,999 रुपए में खरीद सकते है। सैमसंग के QLC SSD 870 QVO, को 1TB और 2TB एसएसडी को क्रमशः 8,499 रुपए और 15,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
मेमोरी कार्ड
ज्यादा स्पेस और तेज स्पीड वाले सैमसंग EVO प्लस माइक्रोएसडी कार्ड क्रमशः 32GB, 64GB, 128GB, 256GB और 512GB वैरिएंट में क्रमश: 419 रुपए, 649 रुपए, 1,199 रुपए, 2,999 रुपए और 6,499 रुपए की कीमत पर खरीदे जा सकते हैं।
एक्सटर्नल SSD
एक्सटर्नल एसएसडी PSSD T7 टच स्टोरेज ड्राइव को 8,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही PSSD T7 लाइटवेट स्टोरेज ड्राइव को 6,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही PSSD T5 स्टोरेज ड्राइव को 5,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
इंटरनल SSD
इंटरनल एसएसडी की बात करें तो SSD 870 QVO के 8GB तक की स्टोरेज ड्राइव 8,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही SSD 860 EVO V-NAND दमदार एल्गोरिथम-बेस्ड कंट्रोलर के साथ आने वाले स्टोरेज ड्राइव को 3,299 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं फीनिक्स कंट्रोलर और इंटेलिजेंट टर्बोराइट तकनीक के साथ हाईएंड गेमिंग के लिए पेश किए गए SSD 970 EVO प्लस स्टोरेज डिवाइस को 4,299 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।