दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) ने सोमवार को फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज (Flipkart Big Billion Days Sale 2020) और अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival 2020) के दौरान अपने टीवी और डिजिटल प्रोडक्ट की सीरीज पर मेगा डिस्काउंट देने की घोषणा की। Also Read - Flipkart Mobiles Bonanza Sale 7000 रुपये से कम में खरीदें ये टॉप 5 स्मार्टफोन
फेस्टिवल सीजन में अलग अलग प्रोडक्ट पर रोमांचक ऑफर से कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करेगी। इसमें गैलेक्सी नोट 10 लाइट, आकर्षक फाइनेंस स्कीम, एक्सचेंज ऑफर और ईएमआई (कम से कम 805 रुपये के साथ) और 2,000 रुपये तक के कैशबैक शामिल हैं। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है जबकि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस दौरान, सैमसंग का लाइफस्टाइल टीवी ‘द फ्रेम’ फ्लिपकार्ट पर 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के मॉडल के लिए क्रमश: 72,990 रुपये, 81,990 रुपये और 1,29,990 रुपये में उपलब्ध होगा। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
टीवी की पारंपरिक अवधारणा से परे जाने वाला शेरिफ सीरीज का 43,9-इंच, 49-इंच और 55-इंच मॉडल के लिए अमेजन पर क्रमश: 64,990 रुपये, 84,990 रुपये, 99,990 रुपये में लिए जाएंगे।
रिवरसॉन्ग ने भारत में लॉन्च किए स्पीकर्स की नई रेंज
चीन के टेक ब्रांड-रिवरसॉन्ग ने सोमवार को भारत में होम ऑडियो सेगमेंट में प्रीमियम प्रॉडक्ट्स की तीन नई रेंज पेश की हैं। रिवरसॉन्ग के लॉन्च किए गए स्पीकर्स तीन कटेगरी-2.1 चैनल, 4.1 चैनल और टॉवर कनफिगरेशन में हैं। पहली कटेगरी में 2 स्पीकर्स और एक सबबूफर है जबकि दूसरी कटेगरी में चार स्पीकर्स और एक सबबूफर है।
नए लॉन्च स्पीकर्स की कीमत
रिवरसॉन्ग ने 2.1 में दो प्रॉडक्ट्स वाइब एस और वाइब एन हैं, जिनकी कीमत क्रमश्: 4299 और 6699 रुपये है। कटेगरी 4.1 में मल्टीमीडिया स्पीकर्स हैं। इनकी कीमत 5149 से लेकर 7299 रुपये के बीच है। इसके अलावा कम्पनी ने कटेगरी 2.0 भी लॉन्च किया है, जिसमें तीन प्रॉडक्ट्स हैंष इनकी कीमत 6899 से 14999 रुपये के बीच है।