इंडियन ब्रांड
Shinco ने अपने 32 इंच वाले स्मार्ट और नॉन-स्मार्ट LED टीवी पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर चल रहे
Amazon Great Indian Festival सेल में यूजर्स को 8,999 रुपये की कीमत में 32 इंच का नॉन-स्मार्ट LED TV ऑफर किया जा रहा है। वहीं, 32 इंच वाली स्मार्ट टीवी 10,499 रुपये की कीमत में ऑफर किया जा रहा है। आइए, जानते हैं इस सेल में मिलने वाले टीवी के डील्स के बारे में।
सेल और ऑफर्स
ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर ये सेल 16 अक्टूबर को शुरू हुआ था, जिसे अब एक्सटेंड करके 28 अक्टूबर तक कर दिया गया है।
Shinco अपने टीवी पर इस सेल में 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इसके अलावा HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को कैशबैक, फ्री-इंस्टॉलेशन समेत कई एडिशनल डिस्काउंट्स भी ऑफर किए जा रहै हैं।
फ्लैट डिस्काउंट
Shinco LED TV के 32 इंच वाले नॉन-स्मार्ट मॉडल SO3A की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। वहीं, मॉडल नंबर SO328AS HD रेडी स्मार्ट टीवी की कीमत 10,499 रुपये हैं। इन दोनों 32 इंच वाले टीवी की वास्तविक कीमत की बात करें तो SO3A नॉन-स्मार्ट टीवी की रेग्यूलर प्राइस 12,990 रुपये है। इस टीवी पर करीब 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, स्मार्ट LED TV की बात करें तो इसकी वास्तविक कीमत 16,990 रुपये है। इस स्मार्ट टीवी पर लगभग 6,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
फीचर्स
Shinco TV के डिस्प्ले की बात करें तो ये 32 इंच (80cm) की स्क्रीन साइज के साथ आता है। इसमें A+ ग्रेड का HRDP पैनल दिया गया है। जिसकी वजह से आपको क्रिस्टल क्लियर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलती है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो ये दो HDMI इनपुट्स, दो USB पोर्ट्स के साथ आता है। इन दोनों टीवी में 20W के सराउंड साउंड स्पीकर्स दिए गए हैं। स्मार्ट टीवी में A53 क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। ये 1GB RAM + 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। ये Android TV 8.0 पर आधारित UNIWALL-UI पर रन करता है। इसमें कई तरह के प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं। Also Read - Shinco India ने Alexa सपोर्ट के साथ लॉन्च किया स्मार्ट टीवी, कीमत 11999 रुपये से शुरू
Also Read - CES 2021 का आगाज, Samsung ने पेश किए AI Robots और खास फ्रिज समेत ढेरों बेहतरीन प्रॉडक्ट Also Read - 32-inch Smart TV Under 15000: 15 हजार रुपये से कम में 32 इंच वाले 5 बेस्ट स्मार्ट TV