Vivo ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमतें कम कर दी हैं। कंपनी ने Vivo X50 और Vivo V19 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। ऑफलाइन रिटेल्स के हवाले से लिखी रिपोर्ट के मुताबिक, नई कीमतें 1 फरवरी से लागू हो गई हैं। बता दें कि Vivo X50 एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो क्वाड रियर कैमरा सेटअप, AMOLED डिस्प्ले, 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं Vivo V19 एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जो Snapdragon 712 प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आता है। दोनों ही स्मार्टफोन भारत में अब पहले से कम कीमत पर मिलेंगे। Also Read - 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 4 कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन Vivo V20 SE हुआ सस्ता
Vivo X50, Vivo V19 Price
वीवो ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo X50 की कीमतों में 5000 रुपये की कटौती की है। पहले इस स्मार्टफोन का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 34,990 रुपये की कीमत में आता था, जो अब 29,990 रुपये का हो गया है। वहीं स्मार्टफोन का 8GB RAM, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये है, जिसकी कीमत पहले 37,990 रुपये थी। Also Read - Flipkart पर Vivo carnival Sale शुरू, धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
वहीं Vivo V19 स्मार्टफोन अब 21,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जो इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। इसकी कीमत में 3000 रुपये की कटौती हुई है, जो पहले 24,990 रुपये थी। वहीं फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये से कम होकर 24,990 रुपये हो गई है। Also Read - Vivo S9 स्मार्टफोन 3 मार्च को होगा लॉन्च, मिलेंगे दो सेल्फी कैमरे
वीवो एक्स 50 स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X50 स्मार्टफोन में 6.56-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2376 x 1080 पिक्सल रेजलूशन का है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730 प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज के साथ आता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 48MP का है। इसके अतिरिक्त इसमें 13MP portrait सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 32MP का लेंस दिया है। यह स्मार्टफोन 4,200mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
वीवो वी19 स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V19 की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.44-inch के Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 2,400 x 1080 pixels रेजलूशन का है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB RAM और 256GB की स्टोरेज के साथ आता है। इस डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 48MP का है। इसके अतिरिक्त फोन में 8MP का वाइड एंगल , 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 32MP और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
You Might be Interested
27990
34990