Xiaomi के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 9 Prime और Xiaomi Redmi 9 स्मार्टफोन आज 14 सितंबर को एक बार फिर सेल पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। शाओमी के दोनों बजट स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया और शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com पर दोपहर 12 बजे से खरीदे जा सकते हैं। Also Read - Redmi Note 10 और Mi 11 Series की लॉन्च से पहले फीचर्स आए सामने
Redmi 9 Prime स्मार्टफोन को क्वॉड रियर कैमरा के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। वहीं Redmi 9 स्मार्टफोन को ड्यूल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और आज की सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale 2021: धमाकेदार ऑफर, Samsung Galaxy S20+ पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
Redmi 9 Prime & Redmi 9 : Price, Sale Details
Redmi 9 Prime स्मार्टफोन का 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 4GB + 128GB स्टोरेज को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। शाओमी का यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन – मैट ब्लैक, स्पेस ब्लू, सनराइज फ्लेयर और मिंट ग्रीन में लॉन्च किया गया है। Also Read - Xiaomi Republic Day Sale शुरू, स्मार्टफोन्स और TV पर बंपर डिस्काउंट
Redmi 9 को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। Redmi 9 स्मार्टफोन का 64GB वेरिएंट को 8,999 रुपये और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। Redmi 9 स्मार्टफोन को कार्बन ब्लैक, स्काई ब्लू और स्पोर्टी ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Redmi 9 स्मार्टफोन को Amazon और Mi.com पर दोपहर 12 बजे सेल पर खरीदा जा सकता है।
Redmi 9 Prime : Specifications
Xiaomi Redmi 9 Prime में 6.53-inch full-HD+ डिस्प्ले है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। कंपनी ने फोन को octa-core MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। माइक्रो एसडी कार्ड से फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, तीसरा 5 मेगापिक्सल मैक्रो शूट और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। कंपनी ने फोन में 5,020mAh बैटरी दी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। हालांकि फोन के साथ 10 वॉट का चार्जर दिया जा रहा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.0, Wi-Fi Direct, FM Radio, NFC, GPS, AGPS, और इंफ्रारेड सेंसर है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Redmi 9 : Specifications
Redmi 9 को 6.53 इंच के LCD HD+ डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया गया है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल दिया गया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 दिया गया है। फोन MediaTek Helio G35 SoC के साथ आता है। गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इसमें हाइपर इंजन दिया गया है। लो लैटेंसी फीचर होने की वजह से यह स्मार्टफोन लो बजट में गेमिंग के लिए बेहतर होगा। फोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
कैमरे फीचर्स की बात करें तो Redmi 9 ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। फोन के बैक में 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। जिसका अपर्चर f/2.2 है। इसके अलावा इसमें 2MP का दूसरा डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही, इसमें LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। फोन में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच फीचर किया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरे को फिट किया गया है।
Redmi 9 को पावर देने के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन 10W की फास्ट चार्जिंग फीचर और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है। इसमें माइक्रो यूएसबी चार्जिंग जैक दिया गया है। फोन की मेमोरी को 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन ड्यूल 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.o जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।
Features | Xiaomi Redmi 9 Prime | Xiaomi Redmi 9 |
---|---|---|
Price | 9999 | 8999 |
Chipset | Media Tek Helio G80 | MediaTek Helio G35 |
OS | MIUI 12 based on Android 10 | MIUI 12 based on Android 10 |
Display | 6.53-inch full-HD+ IPS display -1,080×2,340 pixels | Dot Drop display- 6.53” HD+ Dot Drop display-720×1600 HD+ |
Internal Memory | 4GB + 64GB | 4GB + 64GB |
Rear Camera | 13 Megapixel + 8 Megapixel ultra-wide camera + 5 Megapixel Macro Shooter + 2 Megapixel Depth sensor | 13 MP AI Dual Camera + 2MP depth sensor |
Front Camera | 8 Megapixel | 5MP selfie camera |
Battery | 5020 mah with 18-Watt Fast Charging | 5000mah |