शाओमी का बजट स्मार्टफोन Redmi 9 Prime को आज 31 अगस्त को एक बार फिर सेल पर आएगा। Redmi 9 Prime को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया और शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com पर दोपहर 12 बजे सेल पर आएगा। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
शाओमी के Redmi 9 Prime स्मार्टफोन को क्वार्ड रियर कैमरा और नॉच स्टायल सेल्फी कैमराके साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और पहली सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Xiaomi को बड़ा झटका, अमेरिका ने किया ब्लैकलिस्ट
Redmi 9 Prime : Price and Sale Offers
Redmi 9 Prime स्मार्टफोन का 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 4GB + 128GB स्टोरेज को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। शाओमी का यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन – मैट ब्लैक, स्पेस ब्लू, सनराइज फ्लेयर और मिंट ग्रीन में लॉन्च किया गया है। Also Read - Xiaomi Sale का आखिरी दिन आज, 6999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें ये स्मार्टफोन्स
यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अमेजन के साथ-साथ यह स्मार्टफोन Mi.com, Mi Home stores, और Mi Studio stores में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। City बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर बायर्स को पांच प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
Redmi 9 Prime Features and Specifications
Xiaomi Redmi 9 Prime में 6.53-inch full-HD+ डिस्प्ले है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। कंपनी ने फोन को octa-core MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। माइक्रो एसडी कार्ड से फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, तीसरा 5 मेगापिक्सल मैक्रो शूट और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। कंपनी ने फोन में 5,020mAh बैटरी दी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। हालांकि फोन के साथ 10 वॉट का चार्जर दिया जा रहा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.0, Wi-Fi Direct, FM Radio, NFC, GPS, AGPS, और इंफ्रारेड सेंसर है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Features | Xiaomi Redmi 9 Prime |
---|---|
Price | 9999 |
Chipset | Media Tek Helio G80 |
OS | MIUI 12 based on Android 10 |
Display | 6.53-inch full-HD+ IPS display -1,080×2,340 pixels |
Internal Memory | 4GB + 64GB |
Rear Camera | 13 Megapixel + 8 Megapixel ultra-wide camera + 5 Megapixel Macro Shooter + 2 Megapixel Depth sensor |
Front Camera | 8 Megapixel |
Battery | 5020 mah with 18-Watt Fast Charging |