Xiaomi का एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi 9A आज भारत में पहली बार सेल पर आएगा। शाओमी के लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन Amazon.in और Mi.com से खरीदा जा सकेगा। शाओमी का यह स्मार्टफोन आज फ्लैश सेल पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
Redmi 9A स्मार्टफोन को शाओमी ने मिड नाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन कलर के साथ पेश किया गया है। Redmi 9A को MediaTek Helio G25 SoC के साथ पेश किया है। हम आपको यहां इस स्मार्टफोन के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro में होगा 120x जूम (Zoom) वाला कैमरा और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट!
Xiaomi Redmi 9A Price In India
Xiaomi Redmi 9A को भारत में 6,799 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इस कीमत में कंपनी 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दे रही है। फोन का 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज 7,499 रुपये की कीमत में मिल रहा है। यह फोन 4 सितंबर से Mi.com, Amazon के जरिए खरीदा जा सकेगा। सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Also Read - Redmi Note 10 सीरीज फरवरी में हो सकती है लॉन्च, बेहद एग्रेसिव होगी कीमत
Xiaomi Redmi 9A Features And Specifications
Xiaomi Redmi 9A में 6.53-inch IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में HD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। कंपनी ने डिवाइस को MediaTek Helio G25 ऑक्टा कोर चिपसेट के साथ पेश किया गया है। फोन को MIUI 12 के साथ पेश किया गया है जो एंड्रॉइड 10 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है। कंपनी ने फोन में 5,000mAh बैटरी दी है।
फोन की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के बैक में सिंगल रियर कैमरा है जो 13 मेगापिक्सल का है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट का ऑप्शन नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम स्लॉट, 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, USB-C, IR blaster और 3.5mm ऑडियो जैक है।