Xiaomi का मिडरेंज स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro Max आज 22 जुलाई 2020 को सेल पर उपलब्ध होगा। शाओमी का यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे सेल पर बिक्री के लिए आएगा। शाओमी ने इस फोन को भारत में Redmi Note 9 Pro के साथ मार्च में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की यूएसपी इसका कैमरा है। Redmi Note 9 Pro Max में 64मेगापिक्सल बैक कैमरा के साथ 32मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हम आपको यहां इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस, प्राइस और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - OPPO Reno5 Pro+ 5G ग्लोबल मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, जानें इसकी खास बातें
Redmi Note 9 Pro Max Price in India and sale Offers
Redmi Note 9 Pro Max को अमेजन, Mi.com से खरीदा जा सकता है। यह सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Redmi Note 9 pro max स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 6GB रैम 64 GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 16,499 रुपये है। इसका 6GB रैम 128 GB स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये में आता है। इसका तीसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आते हैं जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। ऑफर्स की बात करें तो एयरटेल यूजर्स को 298 और 398 रुपये वाले प्लान में डबल डाटा बेनिफिट दिया जा रहा है। Also Read - Google Play Store 164 malicious android apps: अपने स्मार्टफोन से तुरंत डिलीट कर दें ये खतरनाक ऐप्स, हो सकता है बड़ा नुकसान
Redmi Note 9 Pro Max Specifications
Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.67-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz और टच सैंपलिंग रेट 120Hz है। नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक में ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।इस स्मार्टफोन में डॉट डिस्प्ले (पंच होल) और ऑरा डिजाइन बैक दिया गया है। Also Read - WhatsApp Republic day 2021 stickers: वॉट्सऐप स्टिकर्स से दें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, यहां जानें आसान तरीका
इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 जी प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। फोन में 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका मुख्य कैमरा लेंस 64 मेगापिक्सल का है।
कैमरा सेटअप के अन्य कैमरा सेंसर की बात करें तो इसमें प्राइमेरी कैमरा सेंसर 64 MP के साथ 8-MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर 5-MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2-MP का डेप्थ सेंसर और 32-MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया है। इसमें 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन में 2+1 सिम ट्रे दिया गया है, जिसमें दो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें भारतीय नेविगेशन सिस्टम नाविक का सपोर्ट मिलता है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन इंटरस्टॉलर ब्लैक, ग्लैशियर व्हाइट और ऑरा ब्लू में लॉन्च किया गया है।