Airtel अपने ब्रॉडबेंड कस्टमर्स को 1500 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपोजिट पर Xstream Box ऑफर कर रहा है। एयरटेल का यह नया ऑफर कंपनी के एंड्रॉयड सेटटॉप बॉक्स लॉन्च किए जाने के कुछ महीने बाद पेश किया गया है। इसके साथ ही एयरटेल के ब्रॉडबेंड यूजर्स और रेगूलर Airtel Thanks ऐप यूजर्स को कंपनी Xstream Box 2,249 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत में ऑफर कर रही है। एयरटेल के एक्सट्रीम बॉक्स की कीमत 3,639 रुपये है। एयरटेल का यह लेटेस्ट परमोशनल ऑफर Xstream Box के यूजर्स को बढ़ाने में मदद करेगा। यह सेटटॉप बॉक्स Android 9 Pie पर रन करता है और बिल्ट इन Chromecast और Google Assistant सपोर्ट के साथ आता है। Also Read - Airtel दे रहा है 6GB तक अतिरिक्त डेटा, इस तरह उठा सकते हैं लाभ
Airtel Xstream Fiber ब्रॉडबेंड यूजर्स को Airtel Thanks ऐप पर Xstream Box ऑफर के बारे में नोटिफिकेशन मिल रहा है। इस ऑफर के तहत यूजर्स Xstream Box को 1,500 रुपये में घर ला सकते हैं। यह रिफंडेबल अमाउंट हो जो कि Airtel ब्रॉडबेंड बंद करने पर यूजर्स को वापस मिल जाएगा और एयरटेल अपना सेटटॉप बॉक्स ले जाएगी। इसके साथ ही आप केवल सेटटॉप बॉक्स को भी रिटर्न कर 1500 रुपये वापस ले सकते हैं। एयरटेल के इस ऑफर को सबसे पहले DreamDTH ने रिपोर्ट स्पॉट किया है। Also Read - 4G Spectrum 2021 की नीलामी पूरी, Jio और Airtel ने 5G की ओर बढ़ाए कदम
एयरटेल के कस्टमर को नए ऑफर के लिए 1,951 रुपये का पेमेंट करना होगा, जिसमें Xstream Box का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपोजिट के साथ एक महीने का 129 चैनल के पैसे देने होंगे। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को पहले तीन महीने के लिए Zee5 का सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर कर रही है। इससे पहले एयरटेल ने मई महीने में वन एयरटेल प्लान सब्सक्राइबर्स के लिए कॉम्पीमेंट्री ऑफर पेश किया था जिसमें ग्राहकों को 1500 रुपये में Xstream Box ऑफर कर रही है। एयरटेल का यह ऑफर 899 रुपये और 1,349 रुपये वाले प्लान के साथ उपलब्ध था। Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
एयरटेल क मार्केट में टक्कर ACT Fibernet’s ACT Stream TV 4K और Reliance’s Jio Fiber Set-Top Box से है। एयरटेल अपने यूजर्स को 4K रेज्यूलेशन में 500 TV चैनल ऑफर करता है। इसके साथ ही एयरटेल एक्स्ट्रीम पर 13 भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध हैं।