Airtel Digital TV कस्टमर जिनके पास Airtel Xstream Fiber कनेक्शन वह अब अपने सेटटॉप बॉक्स को मात्र 1,500 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी देकर Xstream Box में कंवर्ट कर सकते हैं। इससे पहले ऐयरटेल अपने Xstream Fiber ब्रॉडबेंड यूजर्स को 1500 रुपये के सिक्योरिटी डिपोजिट पर Xstream Box ऑफर कर रहा था। ऐयरटेल के दोनों SD और HD Airtel Digital TV सेटटॉप बॉक्स यूजर्स इस ऑफर के तहत अपने साधारण बॉक्स को Xstream Box में अपग्रेड कर सकते हैं। इस ऑफर के लिए यूजर्स को एक्सट्रीम बॉक्स पर 452 रुपये का कॉन्टेंट पैक खरीदना होगा। Also Read - Airtel दे रहा है 6GB तक अतिरिक्त डेटा, इस तरह उठा सकते हैं लाभ
Airtel के इस अपग्रेड ऑफर को सबसे पहले DreamDTH ने स्पॉट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐयरटेल का यह ऑफर Airtel Digital TV के उन यूजर्स के लिए है जो Xstream Fiber ब्रॉडबेंड कनेक्शन का 799 रुपये प्रति महीने वाला या उससे अधिक वाला पैक यूज कर रहे हैं। अगर यूजर्स के घर में एक से अधिक कनेक्शन हैं और वह सेकेंडरी कनेक्शन को भी Xstream Box से अपग्रेड करना चाहते हैं तो यूजर्स को दूसरा एक्सट्रीम बॉक्स खरीदना होगा। Also Read - 4G Spectrum 2021 की नीलामी पूरी, Jio और Airtel ने 5G की ओर बढ़ाए कदम
Airtel Digital TV यूजर्स को अपग्रेड ऑफर के लिए 1,500 रिफंडेबल सिक्योरिटी और 452 रुपये का कंटेंट पैक खरीदना होगा। इस तरह से इस अपग्रेड ऑफर के लिए यूजर्स को 1,952 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही सेकेंडरी कनेक्शन को एक्स्ट्रीम बॉक्स से अपग्रेड करने पर कंटेंट पैक 360 रुपये का होगा। पिछले महीने Airtel अपने फाइबर ब्रॉडबेंड यूजर्स को Xstream Box 1,500 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपोजिट पर ऑफर कर रहा था। इसके लिए यूजर्स को Airtel Thanks ऐप पर नोटिफिकेशन आ रहे थे। Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
ऐयरटेल का Xstream Box एंड्रॉयड Android 9 Pie पर रन करता जो कि Google Play एक्सेस के साथ आता है। यह सेटटॉप बॉक्स 5,000 ऐप्स के साथ 500 TV चैनल ऑफर करता है। यह ऐप बिल्ट इन क्रोमकास्ट सपोर्ट और Google Assistant फीचर के साथ आता है। Airtel Xstream Box की रेगूलर कीमत 3,999 रुपये है। वहीं कंपनी Airtel Thanks ऐप यूजर्स इस 2,249 रुपये में खरीद सकते हैं।