Amazon Fire TV Stick Lite को बिल्कुल नए Alexa Voice Remote Lite के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह खरीद के लिए Amazon पर लिस्ट है। जैसे कि नाम से समझ आता है, यह डिवाइस इससे पहले भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब 2022 में इस फायर टीवी स्टिक लाइट डिवाइस को नए रिमोट कंट्रोल के साथ पेश किया गया है। इस रिमोट में यूजर्स को बिल्कुल नया Alexa Voice सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इस रिमोट में Amazon Prime Video और Netflix ऐप को डेडिकेटिड की (Key) भी दी गई है। Also Read - 64MP कैमरा, 5020mAh बैटरी और 8GB तक RAM वाले Redmi Note 10 Pro को सस्ते में लाएं घर, Amazon Sale में मिल रहा Discount
Amazon Fire TV Stick Lite with all-new Alexa Voice Remote Lite specifications
इस डिवाइस के फीचर साल 2020 में लॉन्च हुए वर्जन के बिल्कुल समान है। अंतर केवल इसके साथ आने वाले Alexa Voice Remote Lite में है। जैसे कि हमने बताया इस नए रिमोट में यूजर्स के लिए Amazon Prime Video, Netflix, Amazon Music और Apps को डेडिकेटिड की (Key) भी दी गई है। इसके अलावा, इस रिमोर्ट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। रिमोर्ट का डायमेंशन पुराने डिवाइस के साथ आने वाले रिमोट के बराबर ही है, जो है 142x38x16mm। हालांकि, नया रिपोर्ट पिछले के मुकाबले थोड़ा हल्का है, जिसका वजन 42.5 ग्राम है। Also Read - Amazon की पूर्व महिला इंजीनियर को कोर्ट ने 10 करोड़ यूजर्स का डेटा चोरी करने का पाया दोषी
फायर टीवी स्टिक लाइट के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस किफायती फायर टीवी स्टिक में Full-HD स्ट्रीमिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, इसमें Amazon Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, ZEE5, SonyLIV, Sun NXT, ALT Balaji, Discovery+ जैसी वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स का एक्सेस मिलता है। सिर्फ इतना ही नहीं.. इसमें YouTube, YouTube Kids, MXPlayer, TVFPlay, YuppTV जैसे प्लेटफॉर्म फ्री में एक्सेस के लिए मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें 8GB तक की स्टोरेज दी गई है। Also Read - Redmi Note 11 Pro+ 5G से Redmi 10A तक भारी छूट, Sale के आखिरी दिन मिल रहा 2000 रुपये तक का Discount
Amazon Fire TV Stick Lite with all-new Alexa Voice Remote Lite Price in India
कीमत की बात करें, तो नए Amazon Fire TV Stick Lite with all-new Alexa Voice Remote Lite को आप Amazon India से महज 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पिछले वर्जन को 2,499 रुपये में खरीदा जा सकता था, लेकिन अभी यह डिवाइस Amazon India वेबसाइट पर खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है।