AmazonBasics ने भारतीय बाजार में अपनी पहली टेलीविजन सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे बिना किसी लॉन्च इवेंट के आयोजन के लॉन्च किया है। AmazonBasics ने 29,999 रुपये शुरुआती कीमत पर अपने टीवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। अमेजन के टीवी दो स्क्रीन साइज 50 इंच और 55 इंच में आते हैं। AmazonBasics Fire TV Edition टीवी में 4K HDR LED डिस्प्ले पैनल के साथ Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट HDR और Audio के लिए मिलता है। Also Read - CES 2021: Asus ने तीन गेमिंग लैपटॉप किए पेश, 360Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले को करेगा सपोर्ट
इस टीवी का भारतीय बाजार में Xiaomi, TCL, Hisense और Vu जैसी कंपनियों से मुकाबला होगा, जो एंट्री लेवल 4K Smart TV सेगमेंट में अपने मॉडल्स पहले ही लॉन्च कर चुकी हैं। इन दोनों ही टेलीविजन को अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। टीवी के 50 इंच मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है, जबकि इसके 55 इंच वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। Also Read - CES 2021 का आगाज, Samsung ने पेश किए AI Robots और खास फ्रिज समेत ढेरों बेहतरीन प्रॉडक्ट
AmazonBasics Fire TV Edition Ultra-HD LED TV के फीचर
अमेजन बेसिक ने दो साइज- 50 inches (AB50U20PS) और 55 inches (AB55U20PS) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। दोनों ही टीवी Ultra-HD (3840×2160-pixel) LED स्क्रीन के साथ आते हैं। टीवी में HDR तक का सपोर्ट Dolby Vision फॉर्मेट में मिलता है। इसके साथ साथ टीवी में Dolby Atmos का भी सपोर्ट मिलता है। टीवी में 20W का स्पीकर आउटपुट दिया गया है। Also Read - Samsung Galaxy M02s First Impressions : प्रीमियम डिजाइन वाला एंट्री लेवल स्मार्टफोन
यह टेलीविजन रेंज क्वाड कोर Amlogic प्रोसेसर, 3 HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट के साथ आती है। दोनों ही टीवी में कंपनी ने 60Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी है। यह दोनों प्रोडक्ट्स Fire TV OS पर काम करते हैं। यह वहीं ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो Fire TV Stick रेंज में देखने को मिलता है। हालांकि आप अपनी पसंद का सेट-टॉप बॉक्स भी इस टीवी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में एलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो समेत नेटफ्लिक्स, हॉट्स्टार और यूट्यूब का सपोर्ट भी मिलेगा।