गूगल ने मोबाइल के बाद अब एंड्रॉयड टीवी के लिए Android 11 के अपडेट की पुष्टि कर दी है। टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी गूगल ने बताया है कि एंड्रॉयड टीवी डिवाइसेस को जल्द ही Android 11 का अपडेट मिलेगा, जिसके कारण परफॉर्मेंस और प्राइवेसी दोनों बेहतर होगी। साथ ही टीवी में नए फीचर्स और अपेडटेड डेवलपर्स टूल जुड़ेंगे। Also Read - Top 5 photo Editing Apps for Android Smartphone: Instagram पर मिलेंगे खूब Likes, ट्राई करे ये 5 बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप
नए फीचर्स की लिस्ट में गेमिंग के लिए low latency mode का सपोर्ट, गेमपैड हार्डवेयर सपोर्ट और प्राइवेसी फीचर शामिल होंगे, जिससे टीवी के माइक्रोफोन को कंट्रोल किया जा सकेगा। विजुअल की बात करें तो इसमें ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। Also Read - Android 12 में यूजर्स को मिलेंगे Pixel स्मार्टफोन वाले ये एक्सक्लूसिव फीचर
Android 11 का सपोर्ट अब टीवी में भी मिलेगा
एंड्रॉयड टीवी के लिए Android 11, डेवलपर्स को बड़ी स्क्रीन पर एप्स को टेस्ट करने और उनकी परफॉर्मेंस को ट्विक करने की सुविधा प्रदान करेगा। एंड्रॉयड टीवी के प्रोडक्ट मैनेजर Wolfram Klein ने बताया कि एंड्रॉयड टीवी में कोर एंड्रॉयड के कई लाभ देखने को मिलेंगे। एंड्रॉयड 11 के साथ परफॉर्मेंस बेहतर होगी, मेमोरी मैनेजमेंट बेहतर होगा और वन टाइम परमिशन जैसे प्राइवेसी फीचर्स जुड़ेंगे, जो टीवी को तेज और सुरक्षित बनाएंगे। Also Read - WhatsApp privacy policy 2021 update: व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी नहीं करेंगे एक्सेप्ट, तो आपके अकाउंट के साथ क्या होगा? जानें यहां
हालांकि एंड्रॉयड टीवी के बहुत जल्द एंड्रॉयड 11 का अपडेट नहीं मिलेगा, क्योंकि टीवी मेकर्स द्वारा इसका अपडेट जारी होने में समय लगेगा। गौरतलब है कि गूगल ने हाल में ही स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 11 की घोषणा की है। सभी कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 का बीटा अपडेट प्रदान कर रही है। इसका स्टेबल अपडेट आने में अभी वक्त लग सकता है।
स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 11 में गूगल ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं। जिनमें कन्वर्सेशन को अन्य नोटिफिकेशन्स से अलग रखेगा। यानी आपके कन्वर्सेशन को प्रायरिटी मिलेगी। ऐप्स नोटिफिकेशन्स को कन्वर्सेशन नोटिफिकेशन्स के नीचे रखा जाएगा। आपने यह बबल फीचर Facebook Messenger ऐप में देखा होगा। जब भी आपका कोई फ्रेंड आपको मैसेज भेजता है तो आपके स्मार्टफोन में एक बबल पॉप-अप होता है। ठीक उसी तरह अब आपके Android 11 वाले स्मार्टफोन में कन्वर्सेशन बबल पॉप-अप होगा।