iPhone 12 के लॉन्च से पहले लोकप्रिय टिप्सटर Jon Prosser ने कहा था कि Apple जल्द ही AirPods Studio हेडफोन्स लॉन्च कर सकता है। बाद में ये खबरें भी सामने आई कि Apple इसे अगले अगले साल मार्च या अप्रैल में लॉन्च कर सकता है। Apple ने सरप्राइज देते हुए AirPods Max को कल ही भारत समेत कई मार्केट्स में लॉन्च किया है। AirPods Max एक ओवर ईयर हेडफोन्स है जो कन्वेशनल AirPods की तरह ही बेहतर ऑडियो क्वालिटी एक्सपीरियंस देता है। Also Read - OnePlus 9, OnePlus 9 Pro की नई लीक, सामने आए कई फीचर्स
Apple AirPods Max Price
इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानने से पहले आइए इसकी कीमत के बारे में जान लेते हैं। AirPods Max को भारत में 59,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इससे कम कीमत में तो आप iPhone 11 खरीद सकते हैं। यही नहीं, आप इससे कम कीमत में OnePlus 8 Pro का हाई एंड मॉडल खरीद सकते हैं। Apple का सीधा मुकाबला Sony और Sennheiser के प्रीमियम हेडफोन्स से होने वाला है। Apple AirPods Max को आप स्पेस ग्रे, सिल्वर, स्काई ब्लू, ग्रीन और पिंक कलर में खरीद सकते हैं। भारत में ये 15 दिसंबर से Apple.com पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। Also Read - FAU-G गेम 26 जनवरी को होगा लॉन्च, iPhone यूजर्स हो सकते हैं निराश
Apple AirPods Max specifications
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि Apple ने AirPods Max में AirPods के किसी भी वेरिएंट से बेस्ट ऑडियो क्वालिटी देने का वादा किया है। इसमें कस्टम 40mm ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है जो कि ड्यूल मैग्नेट के साथ आता है। इसकी वजह से ये कुल हार्मोनिक डिस्टॉर्शन को 1 प्रतिशत तक कम कर देता है। इसमें H1 चिप का इस्तेमाल किया गया है जो आपको Apple AirPods Pro में मिलता है। Apple ने मेंशन किया है कि AirPods Max में कम्प्यूटेशनल ऑडियो का इस्तेमाल किया गया है जो आपको हाइएस्ट क्वालिटी का लिस्निंग एक्सपीरियंस करवाता है। AirPods Max में 10 ऑडियो कोर दिए गए हैं जो अपने हर चिप का इस्तेमाल करते हुए 9 बिलियन ऑपरेशन प्रति सेकेंड तक कम्प्यूटेशन ऑडियो पावर जेनरेट करता है। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
इसमें अडेप्टिव EQ, एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन, ट्रांसपेरेंसी मोट और स्पैटियल ऑडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Apple के अन्य अफोर्डेबल AirPods की तरह ही इस Max वेरिएंट में एक जैसा ही Apple इकोसिस्टम मिलता है। इसका मतलब ये है कि ये ओवर ईयर AirPods आपके हर Apple डिवाइसेज में स्वीच हो जाता है। इसे आप किसी भी Apple डिवाइस के साथ आसानी से पेयर कर सकते हैं। ये Siri को भी सपोर्ट करता है। AirPods Max के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक बेहतर कॉन्टर्ड हेडबैंड्स और प्रीमियम डिजाइन वाले ईयरकप्स दिए गए हैं। इसमें Apple ने वॉल्यूम कंट्रोल करने के साथ-साथ ऑडियो को प्ले और पाउज करने, कॉल ऑन्सर करने, Siriको एक्टिवेट करने और ट्रैक्स को स्कीप करने के लिए क्राउन दिया है। ये निश्चित ही आपको काफी प्रीमियम लगेगा।
20 घंटे का बैटरी बैक-अप
AirPods Max की बैटरी बैक-अप की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर ये 20 घंटे का बैटरी बैक-अप मिलता है। ऐसा लगता है कि Apple AirPods Max को स्वीच ऑफ नहीं किया जा सकता है। Apple ने इसके लिए स्मार्ट केस दिया है जो न सिर्फ आपके हेडफोन को प्रोटेक्ट करता है बल्कि जब आप इसे इस्तेमाल नहीं करेंगे तो ये इसे अल्ट्रा पावर मोड में रखता है। इसके केस की बात करें तो ये क्लासिक Apple डिजाइन के साथ आता है।
You Might be Interested
54999
44999