Covid-19 महामारी के बाद अब जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। Work From Home के बाद अब लोग ऑफिस जाने लगे हैं। फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म की जगह पहले थिएटर्स पर रिलीज हो रही हैं। इन सब के बाद भी कई लोग अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पब्लिक एरिया में जाना पसंद नहीं करते। ऐसे लोगों के लिए मनोरंजन का एक बहुत बड़ा जरिया Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और Zee5 जैसी ‘OTT’ प्लेटफॉर्म्स हैं। Also Read - Amazon Prime Video पर रिलीज डेट से दो दिन पहले स्ट्रीम हुई 'Panchayat 2', जानें वजह
How To Watch Badhaai Do On Netflix
इस हफ्ते 11 मार्च यानी आज Netflix पर ‘बधाई दो’ फिल्म स्ट्रीम की गई है। यह फिल्म पिछले महीने 11 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। OTT लवर्स के लिए अब इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। फ्राइडे नाइट पर इस लेटेस्ट फिल्म को इन्जॉय करने के लिए आपको Netflix सब्सक्रिप्शन चाहिए होगा। अगर आपके पास नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो इस फ्राइडे नाइट ओटीटी पर फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए नीचे बताए गए प्लान का एक्टिवेशन करा सकते हैं। Also Read - इंतजार खत्म! 'RRR' की OTT रिलीज डेट कंफर्म, Netflix पर इस दिन होगी स्ट्रीम
Netflix Recharge Plans In India
भारत में Netflix के चार प्लान आते हैं। इनकी कीमत 149 रुपये, 199 रुपये, 499 रुपये और 649 रुपये है। Netflix Rs 149 प्लान mobile-only प्लान है। इसमें यूजर को केवल एक स्क्रीन में नेटफ्लिक्स कॉन्टेट देखने की सुविधा मिलती है। Netflix Basic Rs 199 प्लान में फोन के अलावा अन्य डिवाइस में भी नेटफ्लिक्स का एक्सेस मिलता है। यह प्लान सिंगल स्क्रीन पर SD कॉन्टेंट ही देता है। Netflix Standard Rs 499 प्लान दो डिवाइस पर नेटफ्लिक्स एक्सेस और Full HD क्वालिटी देता है। Netflix Premium Rs 649 कंपनी का प्रीमियम प्लान है, जिसमें एक साथ चार स्क्रीन सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें Ultra HD (4K) की क्वालिटी मिलती है। Also Read - Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हुई K.G.F Chapter 2, बिना सब्सक्रिप्शन देखने का मिल रहा मौका
Jio के पोस्टपेड प्लान में मिलेगा फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन
Jio टेलीकॉम कंपनी भी अपने पोस्टपेड रिचार्ज प्लान के बंडल ऑफर में Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन देती हैं। जियो में आप सबसे कम 399 रुपये के पोस्टपेड प्लान में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।