Daiwa ने भारत में अपना लेटेस्ट Daiwa 43-Inch D43QFS स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। यह स्मार्ट टीवी Amazon Alexa इंटेग्रेशन के साथ पेश किया गया जिसकी मदद से यूजर्स वॉइस कंट्रोल फीचर से टीवी पर म्यूजिक, वेदर इंफॉर्मेशन, न्यूज देख सकते हैं। इसके साथ ही एलेक्स की मदद से यूजर्स स्मार्ट होम डिवाइसेज जैसे स्मार्ट बल्ब, स्मार्ट एसी और दूसरे डिवाइसेस कंट्रोल कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि वे जल्द ही भारत में 32 इंच और 39 इंच के स्मार्ट टीवी लॉन्च करेंगे। Also Read - Motorola Edge S की प्री-बुकिंग शुरू, इन जबरदस्त फीचर्स के साथ 26 जनवरी को होगा लॉन्च
Daiwa 43-Inch D43QFS smart TV : India Price & Availability
Daiwa 43-inch D43QFS स्मार्ट टीवी को भारत में 24,490 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्ट टीवी को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी की ऑफिशियल My Daiwa एप पर रजिस्ट्रेशन करने वाले यूजर्स को कंपनी पैनल पर एक साल की एडिशनल वारंटी ऑफर कर रही है। Also Read - Signal में भी जुड़ा WhatsApp वाला कस्टम वॉलपेपर फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Daiwa 43-Inch D43QFS smart TV : Specifications
Daiwa 43-Inch D43QFS स्मार्ट टीवी में कंपनी Full-HD डिस्प्ले ( रेज्यूलेशन 1920×1080 पिक्सल) ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले Quantum Luminit Technology और 1.07 बिलियन कलर सपोर्ट के साथ क्रिस्प और विविड पिक्चर आउटपुट ऑफर करती है। इस स्मार्ट टीवी में कंपनी ने डेडिकेटेड क्रिकेट और सिनेमा पिक्चर मोड दिया है। इस टीवी में कंपनी 20W स्टीरियो बॉक्स सराउंड साउंड फीचर दिए हैं। इस टीवी में क्वार्ड कोर A53 प्रोसेसर दिया है जो कि 1GB RAM और 8GB स्टोरेज के साथ आता है। यह टीवी Android 8.0 पर आधारित Big Wall UI पर रन करता है। Also Read - Samsung Galaxy A52 5G जल्द होगा लॉन्च, मिला Bluetooth सर्टिफिकेशन
Daiwa 43-Inch D43QFS स्मार्ट टीवी में 25,00,000 घंटे का कॉन्टेंट ऑफर किया जा रहा है। यह टीवी Disney+Hotstar, Eros Now, Voot और कई सारे ऐप्स को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही Amazon Prime, Netflix, और YouTube को भी सपोर्ट करता है। इन ऐप्स को एलेक्सा सपोर्ट रिमोट से डायरेक्ट कंट्रोल किया जा सकता है।