दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म के रूप में ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) आज यानी 24 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना सांघी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट्स्टार पर रिलीज हो रही है। ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) फिल्म आज शाम 7.30 बजे रिलीज होगी। यह फिल्म भारत ही नहीं अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में भी रिलीज होगी। Also Read - New Guidelines For Digital Media: Social Media और OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं चलेगी मनमानी
कैसे फ्री में देख सकते हैं Dil Bechara?
इस फिल्म को सभी लोग फ्री में देख सकते हैं। डिज्नी प्लस हॉट्स्टार पर इस फिल्म को सभी यूजर्स फ्री में देख सकते हैं चाहे उनके पास सब्सक्रिप्शन हो या नहीं हो। इस फिल्म को सभी लोग अपने घरों में देख सकते हैं। इसके लिए यूजर्स वेब वर्जन में https://www.hotstar.com/in पर जा सकते हैं, जबकि वह अपने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स प्ले स्टोर और एप स्टोर से डिज्नी प्लस हॉट्स्टार एप डाउनलोड कर सकते हैं। Also Read - India vs England 3rd Test Match Live Streaming: फ्री में लाइव देखें IND vs ENG टेस्ट मैच, जानें तरीका
इस एप को डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) फिल्म देखने को मिलेगी। इस फिल्म का प्रीमियर 24 जुलाई को शाम 7.30 बजे होगा। दिल बेचारा (Dil Bechara) के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने बताया है कि यह फिल्फ अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के दर्शकों के लिए भी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि ‘दिल बेचारा’ ऐसे वक्त में दर्शकों को अपने परिवारों व प्रियजनों को साथ एक आनंददायक पल बिताने का अवसर देगा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म का एक्सपीरियंस वैसा ही होगा, जैसा थिएटर में जाकर होता। Also Read - VIVO IPL 2021 Auction Live : Disney+ Hotstar और Jio TV ऐप पर देखें IPL 2021 Auction, जानें किस टीम को मिले स्टार प्लेयर्स
मुकेश ने कहा, ‘भारतीय समयानुसार शुक्रवार शाम 7:30 बजे ‘दिल बेचारा’ लाइव होगी। अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में भी लोग इसे इसी समय पर फिल्म देख सकते हैं। हम समय की घोषणा पहले ही कर दे रहे हैं ताकि लोग बाहर अपने कामों को निपटा सकें और फिल्म को देखने का प्लान बना सकें।’ डिज्नी ने ट्वीट कर बताया कि ‘दिल बेचारा’ सभी के लिए उपलब्ध होगी। यह फिल्म प्यार, उम्मीद और अनंत विचारों की कहानी है।