Facebook अपने नए फीचर ‘Short Videos’ को टेस्ट कर रहा है। फेसबुक भारत और अमेरिका में TikTok ऐप के बैन हुए मौके को भुनाने की कोशिश कर रहा है। फेसबुक का नया फीचर न्यूज फीड के बीच में दिखाई देगा और यह टिकटॉक की तरह स्वाइप अप की तरह काम करेगा। Facebook ने हाल में ही Instagram में ऐसा ही फीचर को Reels नाम से पेश किया है। फेसबुक के नए फीचर को एंड्रॉयड ऐप में स्पॉट किया गया है। Also Read - New IT Rule 2021: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, सरकार ने बनाए सख्त नियम
फेसबुक के नए फीचर को स्पॉट करते हुए कई सारे यूजर्स ने पोस्ट शेयर किए हैं। फेसबुक ऐप के अंदर यह फीचर ‘Short Videos’ के नाम से टेस्ट किया जा रहा है। यह फीचर टिकटॉक की तरह है जिसमें यूजर्स अपने वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही अगला वीडियो देखने के लिए स्वाइप अप किया जा सकता है। फेसबुक अपने नए फीचर को फिलहाल भारत में टेस्ट कर हा है। हालांकि फिलहाल यह भारत में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। Also Read - New Guidelines For Digital Media: Social Media और OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं चलेगी मनमानी
INTERESTING!
Facebook is also testing a ‘short videos’ feed with TikTok-like swipe up in its main app Also Read - WhatsApp privacy policy 2021 update: व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी नहीं करेंगे एक्सेप्ट, तो आपके अकाउंट के साथ क्या होगा? जानें यहांThis appears to be in addition to Instagram Reels
h/t @roneetm pic.twitter.com/0XHiSowCwW
— Matt Navarra (@MattNavarra) August 13, 2020
फेसबुक का ‘Short Videos’ वीडियो सेक्शन का इंटरफेस काफी हद तक TikTok-की तरह है। इसमें कॉमेंट बॉक्स दाई ओर है। इसके साथ ही टॉप में क्रिएट का ऑप्शन है जिसे दबाने पर डिस्क्रिप्शन के साथ नया फेसबुक कैमरा ओपन होता है। इसमें लिखा है, “अपने को नए तरह से एक्सप्रेस करने के लिए शॉर्ट वीडियो बनाएं और शेयर करें।’ यह नया ‘Short Videos’ फीचर में यूजर्स गाना और रिकॉर्डिंग क्लिप एड करने के साथ ही टिकटॉक की तरह पॉज और रिकॉर्ड कर सकते हैं। वीडियो को ऐप में पोस्ट करने के बाद यह फेसबुक के ‘Short Videos’ सेक्शन में दिखाई देगा।
भारत में टिकटॉक के बैन होने के बाद फेसबुक ने इंस्ट्राग्राम पर रील्स फीचर को एड किया है। इसके बाद अब फेसबुक पर नया ‘Short Videos’ फीचर पेश किया है। TikTok के भारत और अमेरिका में बैन होने पर कंपनी टिकटॉक जैसे फीचर से यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।