Hisense Tornado 4K सीरीज स्मार्ट टीवी को कंपनी ने भारत में पिछले महीने की एनाउंस किए थे। अब कंपनी ने अपने 55 इंच मॉडल के स्मार्ट टीवी की कीमतें शेयर की हैं। Hisense Tornado 4K सीरीज स्मार्ट टीवी के 55 इंच मॉडल की कीमत 44,990 रुपये हैं। कंपनी का कहना है कि यह इस स्मार्ट टीवी की इंट्रोडक्टरी कीमत है। यह स्मार्ट टीवी देश के सभी प्रमुख ई-रिटेलर्स से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale deals: Poco ने रिवील की डील्स, कई मॉडल्स मिलेंगे सस्ते
Hisense Tornado 4K सीरीज के स्मार्ट टीवी 102W JBL स्पीकर, स्लीम बैजल्स, डॉल्बी विजन, और AI अपस्केलिंग के साथ पेश किए हैं। ये स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड पर रन करते हैं और इसमें Google Play और Android TV ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। Also Read - Thomson लाया दो नए स्मार्ट TV, जानें इनकी कीमत और खूबियां
Hisense Tornado 4K 55A73F : India Price & Availability
Hisense Tornado 4K 55A73F की भारत में कीमत 44,990 रुपये है। कंपनी का कहना है कि यह कीमत इंट्रोडक्ट्री है। इसका मतलब है कि कंपनी इस टीवी की कीमतें जल्द ही बढ़ा देगी। इस स्मार्ट टीवी को Amazon, Flipkart, RelianceDigital, और TataCliQ जैसे ई-रिटेलर्स से 24 दिसंबर से खरीदा जा सकता है।
चाइनीज कंपनी Hisense ने अपनी Tornado 4K सीरीज को भारत में पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इसकी सेल डेट और कीमत को लेकर जानकारी शेयर की है। फिलहाल कंपनी ने अपने 65-इंच मॉडल को भारत में लॉन्च नहीं किया है। माना जा रहा है कि यह मॉडल भारत में 2021 के पहले क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - OPPO A12 हुआ सस्ता, जानें इस बजट स्मार्टफोन की नई कीमत
Hisense Tornado 4K 55A73F : Specifications & Features
Hisense Tornado 4K 55A73F स्मार्ट टीवी Android TV 9 पर रन करता है। यह टीवी Google Assistant और Chromecast सपोर्ट के साथ आता है। 55-इंच डिस्प्ले को कंपनी ने 4K (3,840×2,160 पिक्सल) रेजूलेशन के साथ पेश किया है। इस टीवी में Dolby Vision HDR, HDR10, HLG, और Ultra Dimming जैसे फीचर के साथ पेश किया है।
Hisense के इस स्मार्ट टीवी में Motion enhancement and compensation (MEMC), UHD AI अपस्केल, नॉइस रिडॉक्शन और स्मूथ मोशन जैसे फीचर भी दिए गए हैं। यह स्मार्ट टीवी क्वाड कोर प्रोसेसर, Mali 480MP GPU, 2GB RAM, और 16GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में ड्यूल बैंड, Bluetooth 5.0, 2 USB पोर्टस, 3 HDMI पोर्ट, हेडफोन जैक, RF इनपुट, Ethernet पोर्ट, और AV पोर्ट दिए गए हैं। इसके साथ ही यह टीवी ब्लूटूथ रिमोट और वॉइस कंट्रोल सपोर्ट के साथ आता है।