Karbonn ने स्मार्टफोन और फीचर फोन के बाद अब स्मार्ट टीवी के मार्केट में एंट्री कर ली है। कार्बन भारत की एक इलेक्ट्रोनिक कंपनी है और अभी तक इस कंपनी को सस्ते फीचर फोन और स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए जाना जाता था लेकिन अब कंपनी सस्ते स्मार्ट टीवी के भी जानी जाएगी। Also Read - Best 40 inch Smart Tv under 20000: 40 इंच डिस्प्ले वाले ये हैं 5 बेस्ट बजट टीवी, कीमत 20 हजार से है कम
दिवाली आने वाली है और भारत के बहुत सारे यूजर्स दिवाली सेल का फायदा उठाकर स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं। ऐसे मौके का भरपूर फायदा उठाने के लिए कार्बन ने अपना एक सस्ता स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी की ऑनलाइन और ऑफलाइन सेलिंग को बढ़ाने के लिए रिलायंस डिजिटल के साथ भी पार्टनरशिपिंग की है। Also Read - Top Smart TV Deals in Amazon - Flipkart Sale: 32-इंच वाले टॉप 5 स्मार्ट टीवी, जिनपर मिल रहा बढ़िया डिस्काउंट, कीमत 10000 रुपये से कम
The best-in-class TV is exclusively coming soon at Reliance Digital! Get the Karbonn Smart One TV at a starting price of just ₹7 990*/-! Stay tuned. T&C Apply. Delivery & store opening are subject to govt. rules & regulations. #KarbonnTV #MadeInIndia #VocalForLocal pic.twitter.com/43MMRg7G4Z Also Read - Infinix Zero 55 QLED TV और 50X3 4K Smart TV की सेल आज, मिल रहे कई जबरदस्त ऑफर्स
— Reliance Digital (@RelianceDigital) October 28, 2021
कार्बन का लक्ष्य है कि वो अगले दो सालों में 5 मॉडल्स के करंट रेंज से 15 मॉडल्स तक पहुंचे। Karbonn के तीन स्मार्ट एलईडी टीवी मॉडल्स – KJW39SKHD, KJW32SKHD और KJWY32SKHD वहीं एलईडी टीवी के मॉडल्स KJW24NSHD और KJW32NSHD हैं।
कार्बन टीवी की खास बातें
KJW32SKHD स्मार्ट एलईडी टीवी बेजल्स-लेस डिजाइन के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इस टीवी का डिजाइन भी बढ़िया है। इसमें इन-बिल्ट ऐप स्टोर है। इसका मतलब यूजर्स कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा भी इस टीवी में ले सकते हैं। स्मार्ट एलईडी टीवी एचडी डिस्प्ले ऑफर करती है। इस स्मार्ट टीवी को मल्टीपल डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक इस टीवी का ऑडियो, साउंड इफेक्ट्स भी काफी शानदार है, जो यूजर्स को किसी थिएटर जैसा एक्सपीरियंस देंगे।
कार्बन टीवी की कीमत
इस टीवी में यूजर्स को प्री-इंस्टॉल्ड मूवी बॉक्स मिलेगा जिसके जरिए यूजर्स बहुत सारी मूवीज का मजा भी ले सकते हैं। कार्बन के स्मार्ट टीवी बजट फ्रेंडली है और यही इसकी सबसे खास बात है। कार्बन स्मार्ट टीवी की कीमत 7,990 रुपए है। इस कीमत में यूजर्स को 24 इंच वाला मॉडल मिलेगा वहीं इसका सबसे बड़ा मॉडल 39 इंच का है, जिसकी कीमत 16, 990 रुपए है।
टीवी लॉन्च पर कंपनी ने क्या कहा
कार्बन के एमडी प्रदीप जैन ने कहा कि, ‘डिजिटल इंडिया के विस्तार होने के साथ-साथ भारत के ग्राहक भी अब दुनिया में आ रही नई जानकारियों से हमेशा अपडेट रहते हैं, पढ़े-लिखे हैं और उन्हें पहले से चीजों के बारे में जानकारी होती है। ऐसे में ग्राहकों का मेड इन इंडिया प्रॉडक्ट के प्रति भी काफी इंटरेस्ट जगा है।
हम अपने नए स्मार्ट टीवी और एलईडी टीवी के लॉन्च के साथ नए भारत के ग्राहकों को, उनके पैसे की वैल्यू को समझते हुए कम पैसों में लेटेस्ट इनोवेशन के साथ प्रॉडक्ट मुहैया करा रहे हैं। कार्बन ने भारत में स्मार्टफोन क्रांति के दौर में यूजर्स को समझा और अब स्मार्ट टीवी क्रांति के दौर ने भी यूजर्स को उनके मन-मुताबिक सुविधा देने के लिए तैयार है।’