Laal Singh Chaddha OTT: आमिर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) अभी थिएटर्स में भी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन उससे पहले फिल्म की ओटीटी रिलीज डिटेल्स सामने आ गई है। बता दें, लाल सिंह चड्ढा फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी। Also Read - She-Hulk सीरीज Disney+ Hotstar पर इस दिन होगी स्ट्रीम, दूसरा ट्रेलर रिलीज
Laal Singh Chaddha OTT Details
आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) थिएटर रिलीज के कुछ हफ्तों बाद OTT प्लटेफॉर्म पर दस्तक देगी। फिल्म ओटीटी रिलीज डिटेल्स सामने आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें, तो ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म के डिजिटल राइट्स Netflix ने खरीद लिए हैं। Also Read - Disney+ Hotstar पर इंडियन यूजर्स के लिए स्ट्रीम होगी House of the Dragon सीरीज, डेट से उठा पर्दा
Also Read - Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगी तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म 'बबली बाउंसर', डेट कंफर्म
The World Of Laal Singh Chaddha
Here is a glimpse of our crazy journey to make Laal Singh Chaddha – a film full of love, warmth, bonding and adventure! https://t.co/EmE2XX75me#LaalSinghChaddha releasing in theatres worldwide on 11th August
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) July 20, 2022
इतना ही नहीं… खास बात यह भी है कि आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 180 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई है। रिलीज के बाद की कमाई से पहले फिल्म ने इसके डिजिटल राइट्स बेचकर ही 160 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ऐसे में यह भी कंफर्म हो गया है कि आमिर के फैन्स फिल्म को देखने के लिए किस ओटीटी प्लेटफॉर्म का रूख कर सकते हैं।
आपको बता दें, ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म आमिर खान के साथ-साथ करीना कपूर खान भी लीड रोल में हैं। जैसे कि सभी जानते हैं यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म Forest Gump का ही हिंदी व बॉलीवुड वर्जन है। इस फिल्म में आमिर खान सिख कैरेक्टर निभा रहे हैं। फिल्म के ओटीटी रिलीज प्लेटफॉर्म की जानकारी सामने आ चुकी है, लेकिन फिलहाल स्ट्रीमिंग डेट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
आज OTT पर स्ट्रीम हो रही है ये फिल्म
आर माधवन स्टारर फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry The Nambi Effect) ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर आज 26 जुलाई को स्ट्रीम हो गई है। इसके अलावा, ‘The Game of Thrones’ की प्रीक्वल House of the Dragon सीरीज Disney+ Hotstar पर 22 अगस्त से स्ट्रीम हो रही है।
साथ ही, तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म ‘बबली बाउंसर’ (Babli Bouncer) भी Disney+ Hotstar पर 23 सितंबर को स्ट्रीम होगी।