भारतीय ब्रांड Lumiford ने अपने तीन स्टाइलिश वायर्ड ईयरफोन्स को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 499 रुपये है। हैदराबाद स्थित कंपनी ने U सीरीज के तहत इन तीनों वायर्ड ईयरफोन्स को लॉन्च किया है। U20, U30 और U40 को कंपनी ने खास तौर पर न्यू एज कंज्यूमर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है। U20 की कीमत 499 रुपये है, U30 की कीमत 699 रुपये जबकि U40 की कीमत भी 699 रुपये है। Also Read - Festival Sale: Skullcandy के इन वायरलेस ईयरफोन पर 65 प्रतिशत तक की छूट
ये तीनों ही वायर्ड ईयरफोन्स रेड और ब्लू दो कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किए गए हैं। इसे लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अपने इन ईयरफोन्स की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की है। Also Read - 20 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Lumiford MAX N60 वायरलेस ईयरबड्स
फीचर्स
ये तीनों ही ईयरबड्स 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है। इसके साथ 1.2 मीटर का केबल दिया गया है। इसे मोबाइल फोन्स, स्मार्टफोन्स, टेबलेट या लैपटॉप आदि से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें इन-लाइन कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं, जिसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिया गया है। इसमें Google Assistant या Siri का सपोर्ट भी मिलता है। Also Read - Mi True Wireless Earphones Air 2 Pro ईयरफोन एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और 12mm डायनेमिक ड्राइवर के साथ हुआ लॉन्च
इनमें 10mm का स्पीकर दिया गया है जो कि हाई बेस सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी अपने इन डिवाइस के साथ तीन इंटरचेंजेबल रबर कैप्स दिए गए हैं। इसमें टैंगल फ्री केबल दिया गया है। Lumibiford के इन ईयरबड्स का सीधा मुकाबला Realme और Redmi के हाल ही में लॉन्च हुए वायर्ड ईयरबड्स के साथ होगा। तीनों ही ईयरबड्स का लुक और डिजाइन लगभग एक जैसा ही दिया गया है।