Lumiford ने Realme, OnePlus के वायरलेस ईयरबड्स को चुनौती देने के लिए इन-ईयर वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किया है। इस ईयरबड्स को 1,799 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस स्टाइलिश डिजाइन और 20 घंटे की म्यूजिक प्ले बैल सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। Lumiford Max N60 का वजन महज 23 ग्राम है। यह वायरलेस ईयरबड्स ब्लैक कलर ऑप्शन्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए खरीदा जा सकता है। आइए, जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में। Also Read - Mi True Wireless Earphones Air 2 Pro ईयरफोन एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और 12mm डायनेमिक ड्राइवर के साथ हुआ लॉन्च
फीचर्स
Lumiford Max N60 के फीचर्स की बात करें तो ये 240mAh की 3.7V बैटरी के साथ आता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसमें 20 घंटे का म्यूजिक प्ले-बैक सपोर्ट मिलता है। इसे चार्ज करने में महज दो घंटे का वक्त लगा है। इस ईयरबड्स में इन-लाइन रिमोट और माइक्रोफोन फिट किया गया है। इसके माइक्रोफोन का इस्तेमाल वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ वीडियो क्रिएटिंग के लिए किया जा सकता है। इस ईयरबड्स का स्टैंडबाई टाइम 250 घंटे का है। Also Read - Lumiford ने तीन स्टाइलिश ईयरफोन्स किए लॉन्च, कीमत 499 रुपये से शुरू
इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में डीप बेस फीचर दिया गया है जो इमर्सिव और डीप क्वालिटी साउंड को प्रोड्यूस करता है। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 का सपोर्ट मिलता है। ये 10 मीटर तक की दूरी तक के डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है। इसके अलावा ये ट्रू वायरलेस ईयरफोन IPX5 वाटर रेसिस्टेंस फीचर के साथ आता है। इसमें एक्स्ट्रा सॉफ्ट वायर्स दिए गए हैं। ये सिरी और गूगल असिस्टेंस को भी सपोर्ट करता है। इस वायरलेस नेकबैंड का मुकाबला Realme Buds Wireless और OnePlus Bullets ईयरफोन्स से होगा। Also Read - Panasonic ने भारत में 899 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किए पांच नए हेडफोन
इससे पहले भी पिछले दिनों भारतीय ब्रांड ने तीन ईयरफोन्स- U20, U30 और U40 को लॉन्च किया है। इन्हें कंपनी ने खास तौर पर न्यू एज कंज्यूमर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है। U20 की कीमत 499 रुपये है, U30 की कीमत 699 रुपये जबकि U40 की कीमत भी 699 रुपये है। ये तीनों ही वायर्ड ईयरफोन्स रेड और ब्लू दो कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किए गए हैं।