टॉम क्रूज की Mission: Impossible की अगली कड़ी की तैयारी सितंबर में एक बार फिर शुरू हो जाएगी। यह टॉम क्रूज की Mission: Impossible का 7वां भाग होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन के चलते तमाम फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Variety के एक्टर Simon Pegg ने बताया कि जल्द ही फिल्म की आउटडोर सीन्स की शूटिंग कोरोना वायरस सावाधानियों को ध्यान में रखकर शुरू की जा सकती है। Also Read - स्मार्टफोन के बाद अब इन एप से आपका मनोरंजन करेगी शाओमी
Mission: Impossible 7 की शूटिंग जल्द होगी शुरू
हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि इस फिल्म की शूटिंग किस तारीख और कहां शुरू होगी इस बात की जानकारी अभी नहीं है। इस साल फरवरी में इटली के वेनिस में Mission: Impossible 7 की शुटिंग चल रही थी, जिसे कोरोना वायरस महामारी के चलते बंद कर दिया गया था। पहले यह फिल्म जुलाई 2021 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन शूटिंग में हुई देरी के कारण इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है। यह फिल्म अब नवंबर 2021 में रिलीज होगी। Also Read - गोल्डसीट ने इंटरनेट के बिना भी मनोरंजन सामग्री के लिए पेश किया एप
हालांकि इस संबंध में Paramount Pictures की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है। बता दें कि विदेशों में कई स्थानों पर प्रशासन ने फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू करने को लेकर गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। हालांकि इस बात की पूरी जानकारी नहीं है कि फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले किस प्रकार की तैयारी करनी होगी। Also Read - वोडाफोन ने OnePlus 5 स्मार्टफोन के उपभोक्ताओं के लिए पेश किया डाटा और मनोरंजन का विशेष ऑफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में सहायक निर्देशक टॉमी गोर्मले ने कहा कि फिल्म उद्योग के हजारों कर्मचारियों को काम पर लौटने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हमें शूटिंग को सुरक्षित रूप से करना होगा और अपने सहयोगियों की रक्षा भी. यह निश्चित रूप से संभव है और हम इसे पूरा करने के लिए योजना बना रहे हैं।” भारत में भी महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को तत्काल प्रभाव से फिल्मों, टीवी सीरियल, विज्ञापनों, ओटीटी आदि के लिए शूटिंग शुरू करने की अनुमति दे दी। कोरोना वायरस के कारण चले रहे लॉकडाउन के चलते फिल्म और टीवी इंडस्ट्री काफी प्रभावित है।