Netflix इस समय कई ऑरिजीनल सीरीज और मूवीज का फ्री एक्सेस यूजर्स को उपलब्ध करा रहा है। इनमें स्ट्रेंजर थिंग्स (Stranger Things), मर्डर मिस्ट्री (Murder Mystery), एलिट (Élite), बॉस बेबीः बैक इन बिजनेस (Boss Baby: Back in Business), बर्ड बॉक्स (Bird Box), व्हेनदे सी अस (When They See Us), लव इज ब्लाइंड (Love Is Blind), द टू पोप्स (The Two Popes), आवर प्लेनेट (Our Planet) और ग्रीक एंड फ्रेंकी (Grace and Frankie) आदि शामिल हैं। Also Read - Infinix X1 Smart Android टीवी सीरीज हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 11,999 रुपये से शुरू
इसमें आप बिना किसी एक्टिव मंथली सब्सक्रिप्शन्स के भी फुल मूवीज को सभी लैंग्वेज ऑप्शन्स के साथ देख सकेगें। हालांकि, किसी भी ऑरिजीनल के पहले सीजन के पहले एपिसोड को आप देख सकेंगे। इसके लिए आपको Netflix अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं है। Netflix नए मेंबर्स को जोड़ने के लिए यह ऑफर लेकर आया है। Also Read - Infinix X1 Android TV, SNOKOR Soundbar 14 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स
Netflix का यह ऑफर ग्लोबली इस लिंक- netflix.com/watch-free पर उपलब्ध है। कंपनी के सपोर्ट पेज के मुताबिक, यह ऑफर केवल ब्राउजर्स और कम्प्यूटर पर उपलब्ध है। यह ऑफर विंडोज पीसी, मैक, एंड्रॉइड डिवाइसेज और स्मार्ट टीवी और फायर स्टीक पर उपलब्ध है। Also Read - Google Year in Search 2020: गूगल पर साल 2020 में लोगों ने सबसे ज्यादा क्या खोजा
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि Netflix ने इस तरह के फ्री एक्सेस यूजर्स के लिए पेश किए हैं। ये एक तरह से मेंबर्स को बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है। पिछले साल सितंबर में भी कंपनी ने अपने कुछ ऑरिजीनल्स को भारत में पहले एपिसोड को फ्री में एक्सेस दिया था। इसके अलावा Netflix अपने कुछ शोज Youtube पर भी फ्री में उपलब्ध कराता है।
Netflix के अलावा Youtbe भी अपने ऑरिजीनल्स को फ्री में उपलब्ध करता है। Netflix ने हाल ही में भारत में एक सस्ते 349 रुपये वाले सब्स्क्रिप्शन प्लान को टेस्ट किया है। इसमें यूजर्स को हाई डिफिनिशन वीडियो अफोर्डेबल प्राइस में ऑफर किया जा सकता है।