कोरोना वायरस महामारी के बाद जब समाजिक दूरी की वजह से थिएटर्स बंद कर दिए गए थे, तब से भारत में लोगों ने अपने एंटरटेनमेंट का साधन OTT प्लेटफॉर्म को बना लिया है। अब एक बार फिर देश में तेजी से कोरोना वायरस महामारी के केस बढ़ते जा रहे हैं। लोगों ने समाजिक दूरी बनाना शुरू कर दी है। ऐसे में अगर आप भी थिएटर में न जाकर घर पर रहकर लेटेस्ट फिल्में व शोज देखना चाहत हैं, तो एक बार फिर से OTT सब्सक्रिप्शन लेने का वक्त आ गया है। Also Read - Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी शाहिद कपूर की फर्जी' (Farzi) वेब सीरीज, फैन्स नोट कर लें स्ट्रीमिंग डेट
Netflix और Disney Plus Hotstar भारत के दो सबसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं, जिन पर लेटेस्ट फिल्में व शोज को स्ट्रीम किया जाता है। 25 अप्रैल को Netflix पर आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) स्ट्रीम की जाएगी। वहीं Disney Plus Hotstar पर रणवीर सिंह स्टारर ’83’, ‘अतरंगी रे’ और ‘एवेंजर्स’ जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी है। इसकी अपकमिंग शोज की लिस्ट भी काफी लंबी है। Also Read - Amazon Prime Video पर आ गई अजय देवगन की Drishyam 2, लेकिन देखने के लिए चुकानी होगी कीमत
आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए Netflix और Disney Plus Hotstar दोनों ही कंपनियों के भारत में उपलब्ध सब्सक्रिप्शन प्लान की जानकारी देने वाले हैं। आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं कि आपके लिए कौन-सा प्लान बेस्ट रहेगा। Also Read - Year End 2022: Brahmastra से लेकर Kantara तक, इस साल OTT पर इन फिल्मों का रहा जलवा
Netflix Plan
भारत में Netflix चार तरह के प्लान लेकर आता है। इनकी कीमत 149 रुपये, 199 रुपये, 499 रुपये और 649 रुपये है। 149 रुपये के मोबाइल प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ SD क्वालिटी में एक स्क्रीन पर कॉन्टेंट एक्सेस मिलता है। इसके एक साल के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 1,788 रुपये का प्लान लेना होगा।
199 रुपये के बेसिक प्लान में भी 28 दिन तक के लिए एक स्क्रीन पर SD क्वालिटी कॉन्टेंट एक्सेस मिलता है। इसका वार्षिक सब्सक्रिप्शन 2,388 रुपये का है। इस प्लान में आप नेटफ्लिक्स कॉन्टेंट को टीवी स्क्रीन या लैपटॉप पर देख सकते हैं।
499 रुपये के स्टैंडर्ड प्लान की बात करें, तो इसमें 2 स्क्रीन पर FHD कॉन्टेंट एक्सेस मिलता है। इसका वार्षिक सब्सक्रिप्शन 5,988 रुपये का है।
कंपनी का सबसे मंहगा 649 रुपये का प्लान UHD कॉन्टेंट का एक्सेस 4 स्क्रीन पर मिलता है। इसके एक साल के सब्सक्रिप्शन की कीमत 7,778 रुपये है।
Disney Plus Hotstar Plan
डिजनी प्लस हॉटस्टार के पोर्टफोलियो में 4 प्लान हैं। इसमें सबसे सस्ते 1 महीने वाले प्लान की कीमत 49 रुपये है। इसका 3 महीने वाला सब्सक्रिप्शन पैक 149 रुपये का है। साथ ही 6 महीने वाले पैक की कीमत 199 रुपये है। वार्षिक प्लान की बात करें, तो इसके लिए आपको 499 रुपये देने होंगे।