Nokia ने अपने Media Streamer (स्ट्रीमिंग स्टीक) को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लॉन्च कर दिया है। Nokia Media Streamer एक्सक्लूसिविली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। ये Google Android TV 9 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आता है। इसके जरिए आप किसी भी LED या LCD टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं। Nokia Media Streamer की कीमत 3,499 रुपये है। इसका लुक और डिजाइन Amazon Fire TV Stick की तरह ही है। इसे आप सीधे अपने टीवी में लगा सकते हैं। Also Read - Flipkart Mobiles Bonanza Sale 7000 रुपये से कम में खरीदें ये टॉप 5 स्मार्टफोन
स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्ट टीवी स्टीक Nokia Media Streamer के फीचर्स की बात करें तो इसमें FHD रिजोल्यूशन (1920×1080 पिक्सल) तक के कंटेंट ब्राउजिंग की सुविधा मिलती है। यह क्वाड कोर प्रोसेसर पर रन करता है। यह 1GB RAM और 8GB की इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali 450 GPU दिया गया है। इसमें 60 फ्रेम्स पर सेकेंड तक की वीडियो प्लेबैक का सपोर्ट मिलता है। Also Read - Gionee Max Pro भारत में 1 मार्च को होगा लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा बड़ी Screen
इसके कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो ये ड्यूल बैंड Wi-Fi, 2.4 GHz / 5 GHz को सपोर्ट करता है। इसमें Multi i/O एंटिना दिया गया है। इसके अलावा Nokia Media Streamer डॉल्वी ऑडियो को भी सपोर्ट करता है। इसमें बिल्ट-इन क्रॉमकास्ट और Google Home का भी सपोर्ट मिलता है। यही नहीं, यूजर्स Google Assistant वॉयस कंट्रोल के जरिए भी इससे इन्ट्रैक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा ये Android Mobile App रिमोट को भी सपोर्ट करता है। Also Read - flipkart phones under 7000: फ्लिपकार्ट पर Sale, 7000 से कम में खरीदें ये Best Smartphone
Nokia Media Streamer टीवी स्टीक में Netflix और ZEE5 के लिए डेडिकेटेड हॉट कीज दिए गए हैं। इसका फायदा ये होता है कि आपको इन दोनों OTT प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने के लिए केवल एक बटन को प्रेश करना होगा। इन दिनों डिजिटल कंटेंट कंज्यूम करने में भारत दुनिया भर में दूसरे नंबर पर है। ऐसे में Nokia का ये फायर टीवी स्टीक अन्य ब्रांड के फायर टीवी स्टीक्स को चुनौती दे सकता है।