OTT Releases This Week: इस हफ्ते विभिन्न ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर काफी कुछ नया स्ट्रीम किया गया है। इन प्लेटफॉर्म की लिस्ट में Netflix, Amazon Prime, Zee5 आदि शामिल है। अगर आप अपने Sunday को Funday बनाना चाहते हैं और अपने दोस्तों व परिवारवालों के साथ कुछ नया देखना चाहते हैं, तो हमारी ये लिस्ट आज आपके काफी काम आने वाली है। Also Read - Criminal Justice season 3 OTT Release: पंकज त्रिपाठी की पॉपुलर सीरीज Disney+ Hotstar पर होगी स्ट्रीम, आ गई डेट
आज हम आपको इस हफ्ते Netflix, Amazon Prime Video और Zee5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुए नए कॉन्टेंट की जानकारी देने जा रहे हैं, इस लिस्ट में फिल्में व पॉपुलर शोज शामिल हैं। Also Read - Maharani का दूसरा सीजन इस दिन SonyLIV पर होगा स्ट्रीम, डेट कर लें नोट
Stranger Things (Season 4, Volume 2) on Netflix
Stranger Things अमेरिकन साइंस-फिक्शन वेब सीरीज है, जिसका पहला सीजन Netflix पर 2016 में स्ट्रीम किया गया था। मई महीने में इस पॉपुलर वेब सीरीज का चौथा सीजन रिलीज किया गया था, जिसका वॉल्यूम 2 इस 1 जुलाई को आ गया है। Also Read - OTT Release This Week: अगस्त के पहले वीकेंड OTT पर इन्जॉय करें ये नई फिल्में और शो
Samrat Prithviraj on Amazon Prime Video
अक्षय कुमार की ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) थिएटर रिलीज के बाद अब ओटीटी पर आ चुकी है। इस फिल्म को Amazon Prime Video 1 जुलाई को स्ट्रीम कर दिया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाया है। अक्षय के अलावा, फिल्म में मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, मानव विज, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर जैसे स्टार्स भी शामिल है।
Dhaakad on Zee5
कंगना रनौत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) ओटीटी पर स्ट्रीम की जा चुकी है। यह फिल्म 1 जुलाई को ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई थी। धाकड़ एक स्पाई-एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कंगना रनौत एक एजेंट अग्नी का किरदार निभा रही हैं। वह इंटरनेशन टास्ट फोर्स की ऑफिसर होती हैं, जिन्हें स्पेशल टास्क के लिए चुना जाता है। इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और सास्वता चेटर्जी जैसे स्टार्स शामिल हैं।
Major OTT platform: Netflix
सम्राट पृथ्वीराज और धाकड़ भले ही बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में हो, लेकिन थिएटर रिलीज के बाद यह फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, इस हफ्ते ओटीटी पर फिल्म ‘Major’ भी रिलीज कर दी गई है। यह फिल्म Netflix पर आज 3 जुलाई को स्ट्रीम हुई है, जो कि 26/11 मुंबई हमलों में शहीद हुए NSG मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है। इस फिल्म को थिएटर रिलीज के साथ दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया है और अब ओटीटी दर्शकों के लिए यह फिल्म ऑनलाइन भी स्ट्रीम हो गई है।