इलेक्ट्रॉनिक्स इक्वीपमेंट बनाने वाली कंपनी Philips ने चार नई स्मार्ट टीवी सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। Philips Smart TV Range 2021 में कंपनी ने 8200, 7600, 6900 और 6800 सीरीज पेश की है। इनमें 8200 और 6900 सीरीज को Android TV सपोर्ट के साथ उतारा गया है, जबकि 7600 और 6800 सीरीज को कस्टमाइज्ड SAPHI OS के साथ पेश किया गया है। Also Read - Sony Bravia 32W830 Smart TV भारत में लॉन्च, मिलेगा HD Ready डिस्प्ले और Google Assistant सपोर्ट
Philips Android Smart TV Range में Google Assistant वॉयस सपोर्ट मिलता है। साथ ही, इनमें Amazon Prime Video, Netflix, Youtube जैसे प्री-इंस्टॉल्ड OTT ऐप्स मिलते हैं। SAPHI OS के साथ आने वाले स्मार्ट टीवी में भी यूजर्स को Amazon Prime Video, Netflix और Youtube मिलते हैं। Also Read - Amazon, Flipkart और Paytm Mall पर चल रही है Holi Sale, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
Philips Smart TV सीरीज की कीमत
8200 सीरीज: इस सीरीज में चार मॉडल 70PUT8215 (70 इंच), 65PUT8215 (65 इंच), 55PUT8215 (55 इंच) और 50PUT8215 (50इंच) आते हैं। इनकी कीमत क्रमश: 1,49,000 रुपये, 1,19,990 रुपये, 89,90 रुपये और 79,990 रुपये हैं। Also Read - Itel ने भारत में लॉन्च किए चार Smart TV, कम कीमत में मिलेंगे Dolby Audio समेत जबरदस्त फीचर्स
7600 सीरीज: इस सीरीज में दो स्क्रीन साइज- 58 इंच और 50 इंच में आती है। इसके 58 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत 89,990 रुपये है। वहीं, 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 69,990 रुपये है।
6900 सीरीज: यह सीरीज भी दो स्क्रीन साइज- 43 इंच और 32 इंच में आती है। इसके 43 इंच स्क्रीन साइज वाली टीवी की कीमत 44,990 रुपये हैं। वहीं, 32 इंच स्क्रीन साइज वाली टीवी की कीमत 27,990 रुपये है।
6800 सीरीज: इस सीरीज में भी दो स्क्रीन साइज वाली टीवी आते हैं। इसके 43 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 35,990 रुपये है। वहीं, इसके 32 इंच स्क्रीन साइज वाली टीवी की कीमत 21,990 रुपये है। इन स्मार्ट टीवी को सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Philips TV 8200 सीरीज के फीचर्स
यह स्मार्ट टीवी सीरीज 4K UHD डिस्प्ले पैनल के साथ आती है। इसके मुख्य फीचर्स की बात करें तो यह Dolby Atmos और Dolby Vision को सपोर्ट करती है। इसमें HDR 10+ का भी सपोर्ट मिलता है। साथ ही, यह स्मार्ट टीवी सीरीज P5 पिक्चर परफेक्ट इंजन के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और Google Chromecast का सपोर्ट मिलता है।
7600 सीरीज के फीचर्स
यह स्मार्ट टीवी सीरीज भी 4K UHD डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इस सीरीज में SAPHI OS मिलता है, जो Amazon Prime Video, Netflix और Youtube प्री इंस्टॉल्ड OTT ऐप्स से लैस है। इसमें Miracast सपोर्ट दिया गया है जो Android स्मार्टफोन का मिरर बना सकता है। इसमें भी HDR 10+, Dolby Atmos और Dolby Vision सपोर्ट मिलता है।
Philips TV 6800/6900 सीरीज के फीचर्स
6900 स्मार्ट टीवी सीरीज Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें Google Assistant का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें डॉल्वी डिजिटल प्लस ऑडियो सपोर्ट, बिल्ट-इन Google Chromecast सपोर्ट आदि भी मिलती है। यह स्मार्ट टीवी सीरीज HD+ डिस्प्ल पैनल के साथ आती है। वहीं, 6800 स्मार्ट टीवी सीरीज में भी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले रेजलूशन का सपोर्ट मिलता है। यह SAPHI Smart OS पर काम करती है।