शाओमी के सब-ब्रांड Poco India ने भारत में अपना अफोर्डेबल स्मार्टफोन Poco M2 को लॉन्च कर दिया है। Poco M2 स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ पेश किया है। Also Read - Poco X3 पर मिल रहा डिस्काउंट, Flipkart Sale में ऐसे बचा सकते हैं 3000 रुपये
Poco M2 स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने Poco X2 यूजर्स के लिए MIUI 12 अपडेट को भी रोल आउट करने का ऐलान किया है। यहां हम आपको Poco M2 स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale: 15 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन
Poco M2 : Price and Sale Details
Poco M2 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। Poco M2 स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 6GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ 10,999 रुपये में पेश किया गया है। इसके साथ ही 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,499 रुपये में पेश किया गया है। Poco M2 स्मार्टफोन की पहली सेल 15 सिंतबर को फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी। Also Read - Poco F2 की नई जानकारी आई सामने, कंपनी के अधिकारी ने बताई खास बात
Conveniently priced, you can own the #POCOM2’s 6GB+64GB at ₹10,999 and the 6GB+128GB at ₹12,499 so that #PowerFTW is easy on your pocket. pic.twitter.com/0mHH2wisE9
— POCO India #POCOM2 (@IndiaPOCO) September 8, 2020
Poco M2 : Specifications
Poco M2 स्मार्टफोन को 6.53 इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इस डिस्प्ले को corning gorilla glass 3 प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है। Poco M2 स्मार्टफोन को कंपनी ने बजट गेमिंग प्रोसेसर MediaTek Helio G80 के साथ पेश किया है। Poco M2 स्मार्टफोन को कंपनी ने 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। Poco M2 स्मार्टफोन की स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। Poco M2 स्मार्टफोन को कंपनी ने पोको लॉन्चर के साथ पेश किया है। इस फोन को जल्द ही MIUI 12 का अपडेट मिलेगा।
Poco M2 स्मार्टफोन में कंपनी ने AI क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस कैमरा सेटअप का प्राइमेरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इस कैमरा सेटअप का दूसरा कैमरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया है। Poco M2 स्मार्टफोन को ड्यूल टून पैटर्न के साथ पेश किया गया है।
Poco M2 स्मार्टफोन में कंपनी ने ड्यूल बैंड WiFi के साथ 5000mAh की बैटरी दी है। यह स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। Poco M2 स्मार्टफोन को 3.5mm हेडफोन जैक के साथ पेश किया गया है। Poco M2 स्मार्टफोन को तीन कलर – पीच ब्लैक, स्लेट ब्लू और ब्रिक रेड ऑप्शन में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन P2i कोटिंग के साथ पेश किया गया है।