Reliance Jio ने जब से भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में एंट्री मारी है अन्य टेलिकॉम कंपनियों के लिए चुनौती बनकर उभरा है। पिछले साल कंपनी ने अपने Postpaid Plus प्लान्स की घोषणा की थी। कंपनी के इन प्लान में यूजर्स को फ्री में Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यही नहीं, यूजर को इसके अलावा Jio के अन्य कम्प्लिमेंटरी ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। Also Read - PUBG: New State को मिला शानदार रिस्पॉन्स, Google Play Store पर एक सप्ताह के अंदर 50 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
Jio Postpaid Plus में 5 प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। शुरुआती प्लान 399 रुपये प्रति महीने का है जबकि सबसे मंहगा प्लान 1,499 रुपये का है। कंपनी अपने हर पोस्टपेड प्लस प्लान के साथ Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। आइए, जानते हैं कंपनी के इन प्लान्स के बारे में। Also Read - JioBook: सस्ते 4G फोन के बाद कम कीमत वाला लैपटॉप, जियो की बड़ी तैयारी
Also Read - Jio Rechrage plans list: बेस्ट सेलर से सुपर वैल्यू तक, ये हैं जियो के धमाकेदार प्रीपेड प्लान
Postpaid Plus Plans
399 रुपये वाला प्लान : कंपनी के इस प्लान में यूजर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर को 75GB डेटा मिलता है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें 200GB तक डेटा रोल ओवर की जा सकती है यानी कि डेटा को अगले महीने जोड़ दिया जाएगा।
599 रुपये वाला प्लान : कंपनी के इस प्लान में भी यूजर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर को 100GB डेटा मिलता है। इसमें भी 200GB तक डेटा रोल ओवर की जा सकती है। कंपनी का यह प्लान फैमिली प्लान के अंदर आता है। इसमें आप एक और नंबर को जोड़ सकते हैं।
799 रुपये वाला प्लान : इस प्लान में भी यूजर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर को 150GB डेटा मिलता है। इसमें भी 200GB तक डेटा रोल ओवर की जा सकती है। कंपनी का यह प्लान भी फैमिली प्लान के अंदर आता है। इसमें आप दो और नंबर को जोड़ सकते हैं।
999 रुपये वाला प्लान : कंपनी के इस प्लान में भी यूजर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर को 200GB डेटा मिलता है। इसमें भी 500GB तक डेटा रोल ओवर की जा सकती है। कंपनी का यह प्लान भी फैमिली प्लान के अंदर आता है। इसमें आप तीन और नंबर को जोड़ सकते हैं।
1,499 रुपये वाला प्लान : कंपनी के इस प्लान में भी यूजर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर को 300GB डेटा मिलता है। इसमें भी 500GB तक डेटा रोल ओवर की जा सकती है।
इस तरह करें अप्लाई
– अगर आप पहले से ही Jio प्रीपेड यूजर हैं तो आप कंपनी की वेबसाइट या फिर My Jio ऐप के जरिए Postpaid Plus के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, यह इस पर निर्भर करेगा कि आपके एरिया में कंपनी का Postpaid Plus प्लान उपलब्ध है कि नहीं। कंपनी अपने पोस्टपेड प्लान को खास तौर पर मैट्रो शहरों और टीयर-2 या टीयर- 3 शहरों में ही उपलब्ध कराती है।
– आप इस प्लान के लिए Jio Store या फिर Reliance Digital के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
– अगर आप किसी अन्य ऑपरेटर का प्रीपेड या पोस्टपेड नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं तो बिना अपना नंबर बदले भी आप Postpaid Plus Plan के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको MNP करवाना होगा।