Reliance Jio (रिलायंस जियो) ने हाल में फ्री Disney+ Hotstar ऑफर को लेकर एक टीजर जारी किया था, लेकिन कंपनी ने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी थी। ऐसे में सभी जियो यूजर्स इस ऑफर के बारे में बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब कंपनी ने फाइनली जियो स्पेशल पार्टनरशिप की घोषणा की है, जो उसने Disney+ Hotstar से की है। इस डील के तहत कंपनी कंपनी प्रीपेड यूजर्स को एक साल के लिए Disney+ Hotstar का एक साल का VIP सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। Also Read - जियो दे सकती है Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन, जारी किया टीजर
Disney+ Hotstar VIP worth ₹399 for 1 year at no extra cost. #JioTogether #DisneyPlusHotstar#Recharge pic.twitter.com/A5CBfKFsFi Also Read - Reliance Jio ने पेश किया 4X Benefit offer, हर रिचार्ज पर मिलेगा कूपन
— Reliance Jio (@reliancejio) June 6, 2020
Disney+ Hotstar VIP के 1 साल के कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन से आप सीधे 399 रुपये बचा सकते हैं। VIP सब्सक्रिप्शन में आपको Disney+ शो, मूवी और किड्स कंटेंट का फ्री एक्सेस मिल रहा है। इसके अलावा आपको एक्सक्लूसिव हॉटस्टार स्पेशल के साथ लाइव स्पोर्ट का एक्सेस मिल रहा है। कंपनी 401 रुपये का प्रीपेड प्लान, एनुअल प्लान और एड ऑन डाटा प्लान में यह फ्री सर्विस ऑफर कर रहा है। हम आपको यहां इसी से संबंधित जानकारी दे रहे हैं।
Rs 401 Plan offer for Disney+ Hotstar VIP
401 रुपये वाले प्लान में रिलायंस जियो कस्टमर को Disney+ Hotstar का एक साल का वीआईपी सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इस प्लान में कंपनी 90जीबी डाटा, अनलिमिटिडि वॉयस कॉलिंग और जियो एप्स का एक्सेस दे रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
For Annual Plan subscribers
रिलासंय जियो यूजर्स इसके अलावा 2,599 रुपये वाले प्लान में भी Disney+ Hotstar का एक साल का वीआईपी सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इसमें 740GB डाटा के साथ अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और जियो एप्स का एक्सेस मिल रहा है।
For Add-on Data Packs
रिलायंस जियो यूजर्स को एड ऑन डाटा पैक में भी Disney+ Hotstar का एक साल का वीआईपी सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। 612 रुपये से शुरू होने वाले एड ऑन डाटा प्लान में यह फ्री ऑफर मिल रहा है।