RRR Netflix Release Date Confirm: कोरोना वायरस महामारी के बाद से ही यूजर्स के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज काफी बढ़ गया है। अब आलम यह है कि लोग थिएटर्स में नहीं बल्कि फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट का इंतजार करते हैं। एस. एस. राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘RRR’ 25 मार्च को सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन कई यूजर्स इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। Also Read - OTT Release This Weekend: इस हफ्ते OTT पर स्ट्रीम हो रही हैं ये नई सीरीज, लिस्ट है पूरी तैयार
अब आखिरकार उन दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। इस फिल्म की OTT रिलीज डेट को ऑफिशियली कंफर्म कर दिाया गया है। आइए जानते हैं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम की जाएगी ‘RRR’। Also Read - Squid Game Season 2 फिर कर रहा है Netflix पर वापसी, शुरू होने वाला है खौफनाक खूनी खेल
RRR will stream on Netflix
Also Read - OTT Release This Week: इस हफ्ते OTT पर आ रही हैं ये नई फिल्में और वेब सीरीज, आपके लिए तैयार है पूरी लिस्ट
Did you hear that ROAR? THAT’S US SCREAMING IN EXCITEMENT! 😱🤯😱🤯😱😳
RRR is coming to Netflix in Hindi and WE. ARE. READY. pic.twitter.com/ksSd0U5irA— Netflix India (@NetflixIndia) May 16, 2022
यह तो पहले ही कंफर्म हो चुका था कि साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म RRR को Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं, अब इसकी स्ट्रीमिंग डेट को भी कंफर्म कर दिया गया है। यह फिल्म हिंदी भाषा में Netflix पर 2 जून को स्ट्रीम की जाएगी। खुद Netflix ने फिल्म रिलीज का ऐलान किया है।
एस. एस. राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म RRR में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट मेन लीड रोल में है।
Zee5 पर अन्य भाषाओं में Netflix से पहले स्ट्रीम होगी RRR
Brace yourself to watch the World digital premiere of SS Rajamouli’s magnum opus #RRR for the first time ever on #ZEE5 in Telugu, Tamil, Kannada & Malayalam with English subtitles. Available on TVOD from May 20. #SSRajamlouli #NTR #RamCharan #Aliabhatt #AjayDevgan #ShriyaSaran pic.twitter.com/kBYwqfxvKf
— ZEE5 (@ZEE5India) May 13, 2022
आपको बता दें, Netflix से पहले RRR फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर 20 मई को स्ट्रीम की जाएगा। हालांकि, जी5 पर इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड भाषा में स्ट्रीम होगी, इसके साथ इंग्लिश सब-टाइटल मौजूद होंगे।
आपको बता दें, RRR (राइज़ रौर रिवोल्ट) एक पीरियड एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें 1920 के दशक क कहानी को दर्शाया गया है। यह आजादी की लड़ाई का दौर है, जिसमें दक्षिण भारत के संघर्ष को दिखाया गया है। अगर आप एक्शन और पीरियड ड्रामा फिल्मों को देखना पसंद करते हैं और अब-तक RRR को नहीं देखा है तो आप इसकी ऑनलाइस्ट्रीमिंग देख सकते हैं।