Samsung ने अपने Level U2 नेकबैंड स्टाइल वाले वायरलेस ईयरफोन को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह बेस्ट-इन-क्लास साउंड और क्रिस्टल क्लियर कॉल क्वालिटी को सपोर्ट करता है। इसमें स्टाइलिश और एरगोनॉमिक डिजाइन देखने को मिलता है जो कि कम्फर्ट फिट है। Samsung Level U2 का मुकाबला Realme BudsWireless और OnePlusBullets Wireless Z जैसे वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन से होगा। Also Read - Coca-Cola फोन मार्च में होगा लॉन्च! मिलेगा डुअल रियर कैमरा
Samsung Level U2 को 1,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Samsung Level U2 को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में Flipkart और Samsung के आधिकारिक ई-स्टोर से खरीद सकते हैं। यह IPX2 वाटरप्रुफ रेटिंग के साथ आता है यानी कि यह पसीने में खराब नहीं होगा। इसका वजन 41.5 ग्राम है और काफी हल्का है। यही नहीं, यह SBC, AAC और स्केलेबल codec को भी सपोर्ट करता है। Also Read - OnePlus TV 65 Q2 Pro इस दिन भारत में देगा दस्तक, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन
18 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक
कंपनी का दावा है कि इसमें 500 घंटे की बैटरी बैकअप मिलती है, हालांकि, यह स्टैड बाई टाइम है। इसमें 18 घंटे तक की म्यूजिक प्लेबैक और 13 घंटे तक की कॉल टाइमिंग बैटरी बैकअप मिलती है। इसमें चार्जिंग के लिए फास्ट USB Type C पोर्ट दिया गया है। Also Read - बंपर ऑफर: OnePlus के 40 इंच वाले स्मार्ट टीवी पर भारी छूट, कम कीमत पर घर लाने का सुनहरा मौका
Level 2 वायरलेस नेकबैंड के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो यह Bluetooth 5.0 को सपोर्ट करता है। इसमें 12mm का स्पीक यूनिट दिया गया है। इसमें कॉलिंग के लिए दो माइक्रोफोन दिए गए हैं जो कि स्केलेबल codec टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह आस-पास के वायरलेस को एनालाइज करके सीमलेस प्लेबैक का एक्सपीरियंस देता है।
Samsung ने हाल ही में अपने Galaxy M सीरीज के दो बजट स्मार्टफोन Galaxy M02 और Galaxy M02s को लॉन्च किया है। ये दोनों स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम कीमत के लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही फोन दमदार बैटरी के साथ आते हैं। Galaxy M02s में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जबकि Galaxy M02 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है।